scorecardresearch
 

'सैयारा' के लिए अरिजीत सिंह को छोड़ क्यों मोहित सुरी ने चुना नया सिंगर? डायरेक्टर ने बताई वजह

अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' इस साल की सबसे बड़ी सरप्राइज ब्लॉकबस्टर बनकर आई है. अब फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी ने इस बात का खुलासा किया है कि फिल्म सैयारा के टाइटल ट्रैक के लिए अरिजीत सिंह की ओर क्यों रुख नहीं किया. 

Advertisement
X
मोहित सूरी ने सैयारा के लिए नए सिंगर को चुना? (Photo: Instagram @faheemabdullahworld)
मोहित सूरी ने सैयारा के लिए नए सिंगर को चुना? (Photo: Instagram @faheemabdullahworld)

अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' इस साल की सबसे बड़ी सरप्राइज ब्लॉकबस्टर बनकर आई है. खबर लिखे जाने तक इस फिल्म का टोटल नेट कलेक्शन करीब 305 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. इस फिल्म का एक गाना सैयारा तूं तो बदला नहीं है..  मौसम जरा सा रूठा हुआ है... हर किसी की जुबान चिपक गया है. इसके पीछे अरिजीत सिंह नहीं बल्कि एक नए सिंगर फहीम अब्दुल्ला की आवाज है. जिसका दांव फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी ने लगाया है.

एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में डायरेक्टर मोहित सूरी ने इस बात का खुलासा किया है कि फिल्म सैयारा के टाइटल ट्रैक के लिए अरिजीत सिंह की ओर क्यों रुख नहीं किया. 

मोहित सूरी ने क्या बताया?
डायरेक्टर मोहित सूरी ने कहा, 'अरिजीत सिंह ने मेरी 14 साल पुरानी फिल्म को रिप्रेजेंट किया था. मैंने उन्हें एक गाने में इस्तेमाल किया था. लेकिन जब मैं अरिजीत की तलाश में था. मुझे केके सर बहुत पसंद हैं, लेकिन उन शुरुआती फिल्मों में मेरे लिए इमरान हाशमी नहीं थे फिर मुझे अरिजीत मिले. इसलिए जब आप खोजते हैं तो आपको ऐसे ही होनहार सिंगर मिल ही जाते हैं.'

डायरेक्टर ने आगे कहा, 'इसी तलाश में उन्हें फहीम तक पहुंचाया. जिसकी दिल धड़का देने वाली आवाज फिल्म 'सैयारा' की पहचान बनी. मैं लगातार नई आवाजों की तलाश में रहता हूं. मुझे लगा कि फहीम ही वो आवाज है जो मुझे अहान के लिए चाहिए थी.

Advertisement

फिल्म 'सैयारा' का कितना रहा कलेक्शन?
मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म सैयार, विक्की कौशल स्टारर छावा के बाद 2025 की दूसरी फिल्म बन गई है, जिसने 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का नेट कलेक्शन किया है. सबसे बड़ी बड़ी बात ये है कि सैयारा 300 करोड़ रुपये कमाने वाली ऐसी पहली है, जिसकी लीड जोड़ी डेब्यू कर रही है. 

कौन हैं सैयारा गाने वाले सिंगर?
सैयारा के टाइटल ट्रैक को फहीम अब्दुल्ला ने अपनी आवाज दी है. फहीम कश्मीर से हैं और उन्होंने ये गाना अपने पुराने साथी अरसलान निजामी के साथ मिलकर कंपोज किया.फहीम अब्दुल्ला एक मल्टीटैलेंटेड आर्टिस्ट हैं. उन्होंने सैयारा से पहले 'इश्क', 'झेलम', 'गल्लां', 'ए याद', 'जुदाई', 'तेरा होना', 'आंखें', 'हम देखेंगे' जैसे कई वायरल गाने किए हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement