तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav), राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के पूर्व मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे हैं. उन्होंने 18 अगस्त 2025 को अपनी नई राजनीतिक पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) की घोषणा की. यह कदम उनके पिता द्वारा पार्टी और परिवार से निष्कासन के बाद आया, जो उनके आचरण को परिवार और पार्टी के मूल्यों के खिलाफ मानते हुए लिया गया था.
जनशक्ति जनता दल का गठन बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर किया गया है. पार्टी का उद्देश्य बिहार के पिछड़े वर्गों, विशेषकर अत्यंत पिछड़े वर्गों (EBCs) के अधिकारों की रक्षा करना और उन्हें मुख्यधारा की राजनीति में उचित स्थान दिलाना है. तेज प्रताप यादव ने पार्टी के गठन के साथ-साथ एक नए गठबंधन, बिहार गठबंधन, की भी घोषणा की है, जिसके माध्यम से वे आगामी चुनावों में भाग लेंगे.
जनशक्ति जनता दल का चुनावी प्रतीक बांसुरी (Flute) है, जिसे चुनाव आयोग द्वारा स्वीकृत किया गया है. पार्टी ने बिहार के विभिन्न हिस्सों में अपने संगठनात्मक ढांचे को मजबूत किया है और आगामी विधानसभा चुनावों में महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की योजना बनाई है.
पार्टी ने अपने संगठन कार्यालयों का उद्घाटन भी शुरू कर दिया है. हाल ही में, तेज प्रताप यादव ने भोजपुर जिले के बिहिया में स्थित महथिन माई मंदिर में पूजा अर्चना की और राज्य सरकार से मंदिर को धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की अपील की.
कोई बिखरा हुआ परिवार एक होता है, तो सहज ही खुशी होती है. लालू यादव ने पहली बार तेज प्रताप यादव की घर वापसी के संकेत दिए हैं. तेजस्वी यादव की तरफ से तो कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन आरजेडी को अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल में विलय की सलाह देकर तेज प्रताप यादव ने नई मुसीबत मोल ली है.
लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भावुक पोस्ट लिखकर अपनी बड़ी बहन चंदा यादव को जन्मदिन की बधाई दी है. तेज प्रताप यादव ने अपनी बधाई पोस्ट अंग्रेजी में लिखी है.
गया के वजीरगंज में तेज प्रताप यादव अपनी जनसभा में हरा गमछा पहने एक शख्स को देखकर भड़ गए. उन्होंने बिना नाम लिए आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि हरा गमछा जयचंद की पार्टी का है, जिसने हमें परिवार और राजद से बाहर निकलवा दिया. हरा गमछा उतारो और पीला पहनो.
बिहार की सियासत में लालू परिवार का घमासान अब सड़क पर आ गया है, जहां बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और छोटे बेटे तेजस्वी यादव के समर्थक आमने-सामने हैं. तेज प्रताप जब अपनी पार्टी के उम्मीदवार जय सिंह राठौर के लिए प्रचार करने पहुंचे तो आरजेडी समर्थकों ने तेजस्वी यादव के समर्थन में नारेबाजी करते हुए उनके काफिले को घेर लिया और खदेड़ दिया.
बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया है क्योंकि लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक दिया है. उन्होंने 'जन शक्ति जनता दल' नाम से एक नई पार्टी बनाने की घोषणा की और 21 उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी है, जिसमें वे खुद महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.
नेता तेज प्रताप यादव ने आगामी चुनावों की तैयारियों पर बात की है. उन्होनें कहा कि 'जनशक्ति जनता दल' चुनाव लड़ने और इस लड़ाई का सामना करने के लिए तैयार है. चुनाव के लिए उम्मीदवार की घोषणा जल्द ही की जाएगी, साथ ही पटना मैट्रो पर बात करते हुए कहा कि 'मैट्रो का उद्धहाटन हुआ और जगह मीठापुर में जमीन धंस गया.'