scorecardresearch
 
Advertisement

डोडा

डोडा

डोडा

भारत के केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में स्थित डोडा (Doda) जिला प्राकृतिक सुंदरता, सांस्कृतिक विविधता और ऐतिहासिक महत्व से परिपूर्ण एक क्षेत्र है. यह जिला जम्मू संभाग के Chenab Valley क्षेत्र में आता है और इसकी सीमाएं किश्तवाड़, भद्रवाह, ऊधमपुर और अनंतनाग से लगती हैं.

डोडा समुद्र तल से लगभग 1,107 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और इसे हिमालय की गोद में बसा माना जाता है. यहां का भूगोल पहाड़ी और वनाच्छादित है, जिसमें देवदार, चीड़ और अन्य ऊंचाई वाले वृक्ष पाए जाते हैं. चेनाब नदी इस क्षेत्र की जीवनरेखा मानी जाती है, जो कृषि, पीने के पानी और बिजली उत्पादन में सहायक है.

डोडा में कई जातीय और धार्मिक समुदाय रहते हैं, जिनमें मुस्लिम, हिंदू और सिख प्रमुख हैं. यहां की भाषाएं विशेष रूप से उर्दू, कश्मीरी, डोगरी और भद्रवाही हैं. क्षेत्रीय मेलों, लोकगीतों और पारंपरिक पहनावे में यहां की सांस्कृतिक विविधता की झलक मिलती है.

हाल के वर्षों में डोडा पर्यटन के नक्शे पर उभर रहा है. भद्रवाह जिसे "मिनी कश्मीर" भी कहा जाता है, इस जिले का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है. यहाँ के हरे-भरे घाटियाँ, फूलों से सजे मैदान और शांत वातावरण पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं. अन्य दर्शनीय स्थलों में जई वैली, कैलाश कुंड और त्रिउगिनी नाथ मंदिर शामिल हैं.

और पढ़ें

डोडा न्यूज़

Advertisement
Advertisement