जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के थात्री उपमंडल में बादल फटने से 10 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो गए. जम्मू संभाग के कठुआ, सांबा, डोडा, किश्तवाड़ और उधमपुर सहित कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं जम्मू शहर में तवी नदी उफान पर है, जलस्तर काफी बढ़ गया है. जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग भी प्रभावित हुआ है. प्रशासन लगातार लोगों से नदी-नालों से दूर रहने की अपील कर रहा है.