जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटे से लगातार भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. किश्तवाड़ और डोडा में बादल फटने की घटनाओं से भारी तबाही मची है. डोडा में बादल फटने से चार लोगों की मौत हो गई है और कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. तवी और चिनाब जैसी प्रमुख नदियां उफान पर हैं, जिससे निचले रिहायशी इलाकों में पानी घुस गया है.