scorecardresearch
 
Advertisement

धड़क 2 | फिल्म

धड़क 2 | फिल्म

धड़क 2 | फिल्म

जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की 2018 में आई फिल्म 'धड़क' सीक्वल अनाउंस हुआ है. करण जौहर ने 'धड़क 2' (Dhadak 2) अनाउंस की है. करण जौहर के प्रोडक्शन तले बनी इस फिल्म को शाजिया इकबाल ने डायरेक्ट किया. फिल्म में सिद्धार्थ चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की जोड़ी है. 'एनिमल' फिल्म में तृप्ति के किरदार के बाद वह एक नेशनल क्रश बन गई हैं. 

करण जौहर ने फिल्म का अनाउंसमेंट वीडियो शेयर करते हुए किया और लिखा है कि - यह कहानी है थोड़ी अलग क्योंकि एक था राजा, एक थी रानी - जात अलग थी...ख़त्म कहानी. 

फिल्म की कहानी नीलेश और विदिशा की प्रेम कहानी पर आधारित लगती है जो अलग जाति होने की वजह से पूरी नहीं हो पाएगी. 

फिल्म सिनेमाघरों में 1 अगस्त 2025 को रिलीज होगी.

और पढ़ें

धड़क 2 | फिल्म न्यूज़

Advertisement
Advertisement