संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने वायु प्रदूषण के खिलाफ एक विशेष विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने मास्क पहनकर संसद में पहुंच कर सरकार को इसके प्रति गंभीर होने का आह्वान किया. दीपेन्द्र हुड्डा ने बताया कि जहरीली हवा में सांस लेना आम लोगों के लिए अब मजबूरी बन चुकी है. उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मिलकर वायु प्रदूषण को कम करने के लिए एक प्रभावी योजना तैयार की जाए.