एंडी पायक्रॉफ्ट (Andy Pycroft) जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 1983 से 1992 के बीच 3 टेस्ट मैच और 20 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले. सितंबर 2025 में पायक्रॉफ्ट एक बड़े विवाद में आ गए. क्रिकेट एशिया कप 2025 के दौरान उन्होंने भारत के कप्तान को पाकिस्तान के कप्तान से टॉस और मैच खत्म होने के बाद हैंडशेक करने से तथाकथित तौर पर मना किया. PCB ने आईसीसी को पत्र लिखकर पाइकॉफ्ट को भविष्य के मैचों से हटाने की मांग की और धमकी दी कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे टूर्नामेंट का बहिष्कार करेंगे, लेकिन आईसीसी ने रेफरी को हटाने से मना कर दिया (Asia Cup 2025 Controversy).
एंडी पायक्रॉफ्ट का जन्म 6 जून 1956 को हुआ. उन्होंने जिम्बाब्वे की आजादी से पहले रोडेशिया की ओर से खेला. 1980 के बाद उन्होंने जिम्बाब्वे की टीम का प्रतिनिधित्व किया और साथ ही साउथ अफ्रीका की घरेलू प्रतियोगिता में वेस्टर्न प्रॉविन्स के लिए भी खेले.
मार्च 2006 में एंडी पायक्रॉफ्ट को जिम्बाब्वे A टीम का कोच नियुक्त किया गया. अगस्त 2008 तक उन्होंने यह जिम्मेदारी निभाई, इसके बाद उन्हें फर्स्ट टीम कोच रॉबिन ब्राउन के साथ बर्खास्त कर दिया गया. मार्च 2009 में पायक्रॉफ्ट को आईसीसी के एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरीज में शामिल किया गया,
एशिया कप 2025 के भारत-पाकिस्तान मैच में हैंडशेक विवाद पर PCB ने मैच रेफरी एंडी पायकॉफ्ट को हटाने की मांग की थी, जिसे ICC ने खारिज कर दिया. रविचंद्रन अश्विन ने पायकॉफ्ट का समर्थन करते हुए कहा कि रेफरी ने अपनी जिम्मेदारी निभाई और उन्हें किसी माफी की जरूरत नहीं थी.
पाकिस्तानी टीम ने एंडी पायक्रॉफ्ट को लेकर आईसीसी से शिकायत की थी. लेकिन उसकी बात मानी नहीं गई थी. भारत-पाकिस्तान के बीच शुरुआती मैच में एंडी पायक्रॉफ्ट ने ही मैच रेफरी की भूमिका निभाई थी.
भारत- पाकिस्तान मुकाबले में मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को दोनों देशों के बीच मुकाबले से ठीक 4 मिनट पहले ये आदेश दिया गया था कि दोनों कप्तान एक दूसरे संग हाथ नहीं मिलाएंगे.