क्रिकेटर अमित पासी (Amit Passi) का पूरा नाम अमित हरिराम पासी है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप-सी मुकाबले में बड़ौदा के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज अमित ने अपने टी20 डेब्यू मैच में ऐसा प्रदर्शन किया, जिसने भारतीय घरेलू क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी. 27 अगस्त 1999 को जन्मे पासी वर्तमान में 26 वर्ष के हैं, और पहले ही मैच में उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया. इसके साथ ही अमित पासी टी20 डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज बन गए.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में रिकॉर्ड्स की बारिश हो रही है. अब वडोदरा की ओर से खेल रहे एक क्रिकेटर ने अपने टी20 डेब्यू मैच में ही सर्विसेस के खिलाफ ऐतिहासिक प्रदर्शन किया.