scorecardresearch
 
Advertisement

टीचर ने बनाया 'मटका कूलर', कीमत महज 500 रुपये! देखें कैसे करेगा काम

टीचर ने बनाया 'मटका कूलर', कीमत महज 500 रुपये! देखें कैसे करेगा काम

खेतों में आसमान से बरसती धूप में बदन तपाने वालों को भी अब राहत मिलेगी. ठेले पर सामान बेच कर रोजी-रोटी कमाने वालों को भी अब झुलसती गर्मी में पसीना पोछने की जरूरत नहीं होगी. ऐसे लोगों के लिए एक बेहद नायाब किस्म का एयर कूलर इजाद हुआ है और वो भी सिर्फ 500 रुपए में. इस कूलर को बस ठेले पर रखा और काम पर निकल पड़े. पूरा दिन तपती गर्मी में ठंडा-ठंडा कूल-कूल का एहसास कराएगा ये जुगाड़ू कूलर. गरीबों के इस कूलर को बिहार में गया की रहने वाली टीचर सुष्मिता सान्याल ने बनाया है. दरअसल सुष्मिता एक सरकारी प्रोजेक्ट के तहत काम कर रही हैं, जो स्वच्छ अभियान का एक अहम हिस्सा है. सुष्मिता ने बेकार पड़े पेन्ट की बाल्टी, मटके और मोटरसाइकिल की बैट्री को लेकर इस कूलर को बनाया है. देखें कैसे काम करता है ये जुगाड़ू कूलर.

A school teacher, Sushmita Sanyal, in Bihar’s Gaya made a unique ‘Matka Cooler’ to beat the heat. She has made a cooler using an earthen pitcher, waste paint bucket and water rubber pipe. She has purchased a fan and a motor and used a bike's battery to make the ‘Matka Cooler’. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement