scorecardresearch
 
Advertisement

5 महीने की तीरा को बचाने की जंग जारी, लगना है 16 करोड़ का टीका!

5 महीने की तीरा को बचाने की जंग जारी, लगना है 16 करोड़ का टीका!

मुंबई के एक अस्पताल में पांच महीनें की तीरा नाम की बच्ची जिंदगी और मौत से जूझ रही है. उसकी जान बचाने के लिए दुनिया के सबसे महंगे इंजेक्शन में से एक लगाना है. ये इंजेक्शन अमेरिका से आना है और इसकी कीमत 16 करोड़ रुपये हैं. तीरो का एक फेफड़ा खराब हो चुका है, उसे दूध पीने में भी काफी दिक्कत होती है. जन्म के कुछ समय बाद ही तीरा को मां का दूध पीने में परेशानी होने लगी, जब तीरा के माता-पिता ने उसे डॉक्टर को दिखाया तो उन्हें पता चली की उनकी बच्ची कैंसर से भी ज्यादा खतरनाक बीमारी SMA से पीड़ित है. बाकी जानकारी के लिए देखें ये रिपोर्ट.

Five month old Teera Kamat is suffering from Spinal Muscular Atrophy (SMA) Type 1 in which a complete breakdown of nerve cells leads to zero control over muscle movement. The treatment given to teera cost rupees 16 crore. SMA is a disease more dangerous than cancer. Watch video.

Advertisement
Advertisement