दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल में भर्ती चार वर्षीय बच्ची सरिया सिद्दीकी के इलाज के लिए हाईकोर्ट ने आप सरकार को दवाइयां उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. सरिया दिल की बीमारी से जूझ रही है और उसका इलाज जीबी पंत अस्पताल में चल रहा है.
सरिया के इलाज के लिए Bi Meningo और Pneumococcal वैक्सीन की जरूरत है जिसकी कीमत 43200 है. कोर्ट का यह निर्देश एक याचिका पर सुनवाई के बाद आया है. सरिया की तरफ से वकील अशोक अग्रवाल और कुमार उत्कर्ष ने याचिका दायर की थी जिसमें दिल्ली सरकार को दवा मुहैया कराने के निर्देश देने के लिए कहा गया था. यह दवाइयां अस्पताल की तरफ से सरिया के लिए लिखी गई थीं लेकिन मुहैया नहीं कराई गई थीं.
वकील अशोक अग्रवाल ने दलील दी कि सरिया के पिता रिक्शा चलाते हैं और दवाइयों की इतनी भारी रकम चुकाने में असमर्थ हैं. इन दवाओं के जरिए सरिया की जान बचाई जा सकती है. ऐसे में दिल्ली सरकार का यह संवैधानिक दायित्व है कि उसे मुफ्त इलाज मुहैया कराया जाए.
बता दें कि सरिया के दिल में बड़ा छेद है और उसे ठीक करने के लिए सर्जरी की जरूरत है. जीपी पंत हॉस्पिटल, चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय, डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल जैसे सरकारी अस्पतालों ने सरिया के इलाज के लिए 43200 रुपये की दवाइयां सुझाई हैं लेकिन इनमें से किसी भी अस्पताल की तरफ से यह दवाइयां मुहैया नहीं कराई गईं.