आप देख रहे हैं दी लल्लनटॉप शो. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल की सुबह 10 बजे उन्होंने राष्ट्र को संबोधित किया. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए लगाया गया देशव्यापी लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. तारीखें बताने से पहले पीएम ने कहा कि आर्थिक दृष्टि से देखें तो हमें बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है. लेकिन उन्होंने देश को ये आश्वासन भी दिया कि हमने जो रास्ता चुना है, वही हमारे लिए सही है. इस सही रास्ते पर चलते हुए हमें क्या-क्या करना है और इनके क्या फायदे नुकसान हो सकते हैं. लल्लनटॉप शो की बड़ी खबर में आज इसी पर बात होगी. लेकिन पहले कुछ सुर्खियां.