इस साल मां दुर्गा का आगमन नाव पर होने जा रहा है और प्रस्थान हाथी पर होगा जोकि शुभ संकेत है. नवरात्रि में कलश स्थापना का खास महत्व होता है इसलिए इसे सही और शुभ मुहूर्त में ही करनी चाहिए. आइए जानते हैं कलश स्थापना के सबसे अच्छे और शुभ मुहूर्त कौन से हैं. 10 अक्टूबर दिन बुधवार को सुबह 6.22 बजे से 7.25 बजे तक घट स्थापना का शुभ मुहूर्त है. अगर आप इस दौरान स्थापना नहीं कर पाते हैं, तो 10 अक्टूबर सुबह 11.36 से दोपहर 12.36 तक भी घट स्थापित कर सकते हैं.
Shubh Muhurat for Kalash Sthapana. know Puja Vidhi, Date, Time, Muhurat and Mantra for navratri.