राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के एक ही परिवार की इन पांच बेटियों ने आरएएस अफसर बनकर इतिहास रच दिया है. पहले दो बेटियों ने आरएस एक्जाम में कामयाबी का परचम लहराया और अब तीन बेटियों ने एक साथ आरएएस अफसर बनकर साबित कर दिया है कि बेटियां बेटों से किसी भी सूरत में कम नहीं. मंजू और रोमा पहले ही आरएएस अफसर बन चुकी हैं. एक बीडीओ हैं तो दूसरी सहकारिता विभाग में हैं. और अब रितु, अंशु, सुमन ने आरएएस बनकर पूरे गांव का नाम देशभर में रोशन कर दिया है. खास बात ये भी है कि ये बेटियां किसान परिवार से हैं. घर में आर्थिक तंगी थी. बावजूद इसके सारी अड़चनों के पार जाकर इन्होंने कामयाबी हासिल की है. देखें वीडियो.
Five daughters of the same family of the Hanumangarh district of Rajasthan have created history by becoming RAS officers. Earlier First two daughters cleared RAS Exams and now three other daughters together get success. Despite this, all 5 sisters achieved success by overcoming all the obstacles that came in their way. Watch video.