एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे आमलकी एकादशी का महत्व. फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी में आमलकी एकादशी मनाते हैं. व्रत करके विष्णु जी और मां लक्ष्मी की पूजा-पाठ करने से महावरदान मिलेगा, इस दिन बुधादित्य राज योग भी है. गुरू का पुनर्वसु नक्षत्र भी है, इस योग में दिमाग तेज होगा, पढ़ाई और पैसों के मामलों में फायदा होगा.