एस्ट्रो अंकल में आज आपको बताएंगे कैसे छोटी-छोटी बातों में खुशी मिलती है. मेन गेट को साधारण बनवाएं, ताकि सरल तरीके से घर में प्रवेश हो पाएं, मेन गेट के सामने या पीछे कोई दरवाजा नहीं होना चाहिए. यदि मेन गेट के सामने या पीछे कोई दरवाजा हो तो उन दोनों के बीच में कोई अलमारी रख दें, दरवाजे के सामने कूड़ा, कचड़ा ना रखें.