scorecardresearch
 
Advertisement
टिप्स-ट्रिक्स

किसी ने भेजकर डिलीट कर दिया WhatsApp Message? ऐसे पढ़ सकते हैं आप

Read deleted WhatsApp messages
  • 1/7

WhatsApp दुनिया भर में पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. इस प्लेटफॉर्म पर कई सारे फीचर्स मिलते हैं. ऐसा ही एक फीचर Delete for Everyone है. इस फीचर का इस्तेमाल करके कोई भी वॉट्सऐप यूजर अपने भेजे हुए मैसेज को एक निश्चित वक्त में डिलीट कर सकता है. (Photo: Unsplash)

Read deleted WhatsApp messages
  • 2/7

वैसे तो ये फीचर बड़े काम का है, लेकिन बहुत से लोगों को डिलीट हुए मैसेज पढ़ने में दिलचस्पी रहती है. ऐसे में आप फोन की सेटिंग में कुछ बदलाव करके डिलीट हुए किसी WhatsApp Message को पढ़ सकते हैं. (Photo: Unsplash)

Read deleted WhatsApp messages
  • 3/7

सबसे पहले आपको वॉट्सऐप का नोटिफिकेशन ऑन करना होगा. इसके बाद आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना होगा. यहां आपको नोटिफिकेशन का विकल्प मिलेगा. इस पर क्लिक करके आपको More के विकल्प पर जाना होगा. (Photo: Unsplash)

Advertisement
Read deleted WhatsApp messages
  • 4/7

यहां आपको नोटिफिकेशन हिस्ट्री का विकल्प मिलेगा. इस ऑप्शन को ऑन कर दें. इससे होगा ये कि आपके फोन पर जो भी नोटिफिकेशन आएंगे, उसकी हिस्ट्री 24 घंटों तक रहेगी. इससे आप डिलीट हुए मैसेज भी पढ़ पाएंगे. (Photo: Unsplash)

Read deleted WhatsApp messages
  • 5/7

चूंकि, वॉट्सऐप नोटिफिकेशन आपने पहले से ही ऑन कर रखा है, तो जो भी मैसेज आएगा उसका नोटिफिकेशन हिस्ट्री में सेव हो जाएगा. आपको सिर्फ नोटिफिकेशन हिस्ट्री में जाकर उस मैसेज को खोजना होगा, जो डिलीट हो गया है. (Photo: Unsplash)

Read deleted WhatsApp messages
  • 6/7

ध्यान रहे कि आप नोटिफिकेशन हिस्ट्री से फोटोज, वीडियो या लिंक को एक्सेस नहीं कर सकते हैं. यानी अगर किसी ने फोटो, वीडियो या फिर कोई लिंक भेजकर डिलीट कर दिया, तो आप उसे एक्सेस नहीं कर पाएंगे. (Photo: Unsplash)

Read deleted WhatsApp messages
  • 7/7

साथ ही ये नोटिफिकेशन हिस्ट्री में सिर्फ 24 घंटों तक ही रहते हैं. कई बार कुछ मैसेज के नोफिटेशन नहीं आते हैं, जिसकी वजह से वो हिस्ट्री में नहीं मिलते हैं. इस ट्रिक का इस्तेमाल करके आप डिलीट हुए वॉट्सऐप मैसेज को पढ़ सकते हैं. (Photo: Unsplash)

Advertisement
Advertisement