scorecardresearch
 
Advertisement
टिप्स-ट्रिक्स

आप भी यूज करते हैं ये Passwords, तो कभी भी हैक हो सकता है अकाउंट

most common passwords 2025
  • 1/7

इंटरनेट और स्मार्टफोन की दुनिया में पासवर्ड का महत्व काफी बड़ा है. ये पासवार्ड किसी डिजिटल ताले चाबी की तरह काम करते हैं, जो डिजिटल वर्ल्ड में हमारी तमाम पर्सनल डिटेल्स को हैकर्स और पब्लिक होने से बचाते हैं. क्या हो अगर आपका पासवर्ड बहुत कमजोर हो कोई भी इसे तोड़ दे. (Photo: Unsplash)

most common passwords 2025
  • 2/7

ऐसी परिस्थिति से बचने के लिए लोग अपने फोन या अकाउंट्स को मजबूत पासवर्ड से सिक्योर करते हैं. बहुत से लोग ऐसे भी हैं, जो पासवर्ड का इस्तेमाल सिर्फ खानापूरी के लिए करते हैं. यानी ऐसे कुछ पासवर्ड्स की लिस्ट आई है, जो दुनिया में सबसे कमजोर हैं. (Photo: Unsplash)

most common passwords 2025
  • 3/7

NordPass ने दुनिया 200 सबसे कमजोर पासवर्ड्स की एक लिस्ट जारी की है. कंपनी का कहना है कि उन्होंने दुनिया के सबसे पॉपुलर पासवर्ड्स को पहचान लिया है. इन पासवर्ड्स का लोग सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. (Photo: Unsplash)

Advertisement
most common passwords 2025
  • 4/7

दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल हो रहे 5 पासवर्ड्स- 123456, admin, 12345678, 123456789, 12345 हैं. भारत की बात करें, तो लोग password, Abcd@1234, Kumar@123, India@123 और Welcome@123 का इस्तेमाल करते हैं. (Photo: Unsplash)

most common passwords 2025
  • 5/7

NordPass ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि 123456 और 12345 सभी एज ब्रैकेट में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला पासवर्ड है. इसका मतलब है कि नए इंटरनेट यूजर्स भी वहीं पासवर्ड पैटर्न इस्तेमाल कर रहे हैं, जो पहले यूज होता था. (Photo: Unsplash)

most common passwords 2025
  • 6/7

GenZ और पुराने उम्र के यूजर्स के पासवर्ड को लेकर एक मुख्य अंतर सामने आया है. जहां पुराने उम्र के लोग अपने पासवर्ड में नाम का इस्तेमाल करते हैं. वहीं GenZ अपने पासवर्ड में नंबर या मीम्स का इस्तेमाल कर रहे हैं. (Photo: Unsplash)

most common passwords 2025
  • 7/7

पिछले साल के मुकाबले इस साल पासवर्ड इस्तेमाल को लेकर एक चीज अच्छी हुई है. लोग अब पासवर्ड में स्पेशल कैरेक्टर का इस्तेमाल कर रहे हैं. हालांकि, अभी भी बड़ी संख्या में लोग ऐसे पासवर्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो आसनी से गेस किया जा सकता है. (Photo: Unsplash)

Advertisement
Advertisement