Google, ChatGPT और Perplexity भारतीय यूजर्स को महंगे सब्सक्रिप्शन फ्री दे रहे हैं. लेकिन क्यों? ये कंपनियां भारतीय यूजर्स पर इतनी मेहरबान क्यों हैं? इसके पीछे एक डार्क रिएयलिटी है जो आपके लिए जानना जरूरी है. वर्ना देर हो जाएगी और फ्री के चक्कर में आप अपना कीमती डेटा गंवा बैठेंगे.