फोन कितनी तेजी से चार्ज किया जा सके, इसे लेकर चीनी स्मार्टफोन कंपनियों में रेस लगी है. इसी बीच Xiaomi ने 200W Hyper Charge फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का ऐलान किया है. कंपनी ने दावा किया है कि इससे 4,000mAh बैटरी को 8 मिनट से भी कम में फुल चार्ज किया जा सकेगा.
ये दरअसल मोबाइल चार्जिंग में एक नय तरह का रिकॉर्ड है. HyperCharge वायर्ड और वायरलेस दोनों काम करेगा. कंपनी ने डेमो के दौरान Mi 11 Pro का मोडिफाइड वेरिएंट यूज किया. इसमें 4,000mAh की बैटरी है और इसे वायर्ड चार्जिंग से 8 मिनट में फुल चार्ज किया गया.
कंपनी ने ये भी दावा किया है कि 120W वायरलेस चार्जिंग के जरिए सिर्फ 15 मिनट में स्मार्टफोन को फुल चार्ज किया जा सकेगा. आपको बता दें कि शाओमी ने इससे पहले भी 120W फास्ट चार्जिंग पेश किया है.
200W वायर्ड फास्ट चार्जिंग फिलहाल दूसरी कंपनी ने टेस्ट नहीं किया गया है. कंपनी द्वारा पोस्ट किए गए डेमो वीडियो में 4,000mAh बैटरी वाला फोन एक मिनट से भी कम में 10% चार्ज हो जाता है, जबकि 3 मिनट में 50% चार्ज हो रहा है.
8 मिनट से कम में अगर कोई 4,000mAh वाला स्मार्टफोन फुल चार्ज हो रहा है तो ये वाकई बड़ी बात है. लेकिन फिलहाल ये सिर्फ डेमो है. कंपनी इसे असल स्मार्टफोन में लेकर कब आएगी ये फिलहाल साफ नहीं है.
फास्ट चार्जिंग की बात करें तो चीनी स्मार्टफोन मेकर Oppo के पास 125W फ्लैश चार्ज टेक है जिससे 4,000mAh की बैटरी को 20 मिनट से कम में चार्ज किया जा सकता है. इसके अलावा दूसरी कंपनियों के पास भी इस लेवल के फास्ट चार्चिंग टेक मौजूद हैं.
शाओमी के 120W वायरलेस चार्जिंग की बात करें तो इस वीडियो में इसका भी डेमो है. Mi 11 Pro के कस्टम वर्जन को वायरलेस चार्जर से चार्ज किया गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि 7 मिनट में ये 50% चार्ज हो रहा है और 15 मिनट में फुल चार्ज हो रहा है.
दोनों लिहाज से ये टेक्नोलॉजी फास्ट है. क्योंकि वायरलेस चार्जिंग के हिसाब से 120W काफी फास्ट माना जाएगा और अगर असल में इससे 15 मिनट में फुल चार्ज हो जाए तो और भी अच्छी बात है. लेकिन अभी इसे स्मार्टफोन में दिए जाने का इंतजार करना होगा. क्योंकि अभी ये भी क्लियर नहीं है कि ये मार्केट में कब आएगा.