Vivo ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Vivo X200 FE है. यह हैंडसेट ताइवान में लॉन्च हुआ है. यह स्मार्टफोन Vivo X200 सीरीज का हिस्सा है. जल्द ही इस हैंडसेट को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है. इस फोन में कई अच्छे फीचर्स, कैमरा और शानदार लुक्स मिलेगा.आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Vivo X200 FE में पावरफुल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. इस स्मार्टफोन का वजन 186g है. यह एक कॉम्पैक्ट हैंडसेट है. ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने के बाद इस हैंडसेट का मुकाबला OnePlus 13s जैसे हैंडसेट के साथ होगा.
Vivo X200 FE को Black, Pink, Yellow और Blue कलर्स में पेश किया गया है. कंपनी की तरफ से अभी कीमत का ऐलान नहीं किया है, लेकिन जल्द ही कीमत पर से खुलासा किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: एक और स्मार्टफोन ब्रांड की एंट्री, चीनी कंपनियों को टक्कर देने आ रहे देसी Ai+ फोन्स
Vivo X200 FE का डिस्प्ले
Vivo X200 FE में 6.31-inch AMOLED (FHD+ 120Hz) का डिस्प्ले दिया है. इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा. साथ ही इस हैंडसेट में 50MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा. यह हैंडसेट IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आता है, जो इस डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस बनाता है.
Vivo X200 FE का प्रोसेसर
Vivo X200 FE में MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. इसके साथ 12GB तक LPDDR5X RAM और 512GB UFS 3.1 स्टोरेज मिलेगी.
Vivo X200 FE का कैमरा
Vivo X200 FE में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जो Zeiss ऑप्टिक के साथ आता है. सेकेंडरी कैमरा 50MP Prism Periscope दिया गया है. तीसरा कैमरा 8MP Ultrawide कैमरा दिया है. इसमें 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
यह भी पढ़ें: POCO F7 की लॉन्च डेट कन्फर्म, होगा अब तक की सबसे बड़ी बैटरी वाला 5G स्मार्टफोन
Vivo X200 FE की बैटरी
Vivo के इस स्मार्टफोन के अंदर 6,500mAh की सिलिकॉन कार्बन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. इसमें 90W का फास्ट चार्जिंग मिलता है. फुल चार्जिंग में 57 मिनट का समय लगता है.