Vivo जल्द ही भारतीय बाजार में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. कंपनी ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo V30e की लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है. ये फोन अगले महीने की शुरुआत में भारत में लॉन्च होगा. कुछ वक्त पहले ही ब्रांड ने इस हैंडसेट के डिजाइन को टीज किया था.
अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन के डिजाइन को पूरी तरह से रिवील कर दिया है. इसके साथ ही फोन के कलर ऑप्शन और कुछ मुख्य फीचर्स को भी रिवील किया है. ये स्मार्टफोन Vivo V30 सीरीज का हिस्सा होगा, जिसमें ब्रांड पहले ही दो फोन्स लॉन्च कर चुका है.
Vivo V30e स्मार्टफोन भारत में 2 मई को लॉन्च होगा. कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस जानकारी को कन्फर्म कर दिया है. वीवो इंडिया ने इसकी एक माइक्रोसाइट को भी लाइव कर दिया है, जिस पर फोन के मुख्य फीचर्स की जानकारी दी गई है.
यह भी पढ़ें: Honor Choice Earbuds X5 Review: कम बजट में क्या ये बड्स हैं सही चॉइस?
स्मार्टफोन एक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल के साथ आएगा, जिसमें डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा. इसके साथ ही कंपनी ऑरा लाइट भी देगी. ये हैंडसेट दो कलर ऑप्शन- सिल्क ब्लू और वेलवेट रेड में लॉन्च होगा. स्मार्टफोन एक्सक्लूसिवली Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
Vivo V30e 5G के सभी स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी अभी सामने नहीं आई है. इसमें अल्ट्रा स्लिम 3D कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा. फोन स्लिम बेजल और सेंटर्ड पंच होल कटआउट के साथ आएगा. पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर हैंडसेट के दाईं ओर मिलेंगे.
यह भी पढ़ें: Lava Blaze Curve 5G review: कम कीमत में प्रीमियम डिजाइन वाला देसी फोन
इसमें 50MP का Sony IMX882 प्रोर्टरेट मिलेगा. इसके अलावा 50MP का AI बैक्ड सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है. स्मार्टफोन 5500mAh की बैटरी के साथ आ सकता है. पिछली लीक रिपोर्ट्स की मानें तो Vivo V30e में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर दिया जा सकता है.
फोन 8GB RAM और Android 14 पर बेस्ड Funtouch OS के साथ आएगा. इस डिवाइस की मोटाई सिर्फ 7.69mm होगी. हालांकि, स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन्स अभी कन्फर्म नहीं हुए हैं.