scorecardresearch
 

Vivo T4 5G भारत में इस दिन होगा लॉन्च, मिलेगी 7,300mAh बैटरी और दमदार प्रोसेसर

Vivo T4 5G भारत में 22 अप्रैल को लॉन्च होगा. इसमें कई अच्छे स्पेसिफिकेशन्स देखने को मिल सकते हैं. लीक्स रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हैंडसेट iQOO Z10 का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है. इस हैंडसेट में 7,300mAh की बैटरी और Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट का यूज किया जा सकता है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Vivo T4 5G, 22 अप्रैल को लॉन्च होगा.
Vivo T4 5G, 22 अप्रैल को लॉन्च होगा.

Vivo भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जिसका नाम Vivo T4 5G होगा. इस हैंडसेट की लॉन्चिंग डेट कंपनी ने कंफर्म कर दी है. यह फोन 22 अप्रैल को लॉन्च होगा. इस हैंडसेट में कई अच्छे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स देखने को मिलेंगे. जानकारी के मुताबिक, इस हैंडसेट में 7,300mAh की बैटरी और Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट मिल सकती है. 

Vivo T4 5G को  iQOO Z10 का रिब्रांडेड वर्जन बताया है. टीजर इमेज देखकर डिजाइन और कैमरा सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल कैमरा एक जैसा नजर आता है. दोनों ही फोन में स्लिम बेजेल और कई मिलते जुलते बेजेल दिए हैं. अगर ये अफवाहे सही साबित होती है, तो Vivo T4 5G में  6.77-inch Full HD AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट्स और 5000 Nits पीक ब्राइनेस दी है. 

मिल सकता है Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट 

Vivo के इस अपकमिंग हैंडसेट में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट के साथ  Adreno 720 ग्राफिक्स प्रोसेसर दिया है. इसमें 8/12GB की DDR4X RAM और 128/256GB UFS 2.2 स्टोरेज मिल सकती है. 

यह भी पढ़ें: स्मार्टफोन, लैपटॉप और चिप्स पर नहीं लगेगा रेसिप्रोकल टैरिफ, ट्रंप प्रशासन का ऐलान

Vivo T4 5G में मिलेगा बड़ा बैटरी पैक 

Advertisement

Vivo T4 5G के अंदर बड़ा बैटरी पैक मिल सकता है. इस हैंडसेट में  7,300mAh की बैटरी मिलेगी, जिसके साथ 90W का फास्ट चार्जर मिल सकता है. 

यह भी पढ़ें: किस ब्रांड का खरीदना चाहिए स्मार्टफोन, जो सालों-साल कर सकेंगे यूज

Vivo T4 5G का कैमरा सेटअप 

Vivo T4 5G में डुअल रियर कैमरा मिलेगा, जिसमें 50MP Sony IMX882 सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर मिल सकता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. यह हैंडसेट 25 हजार रुपये से कम कीमत में लॉन्च हो सकता है. 

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement