scorecardresearch
 

Starlink, Jio और Airtel को टक्कर देगी ये कंपनी, मिलाया AST SpaceMobile से हाथ

Vi ने भी भारतीय सैटेलाइट कम्युनिकेशन सेक्टर में एंट्री की तैयारी कर ली है. कंपनी ने AST SpaceMobile से हाथ मिलाया है. दोनों कंपनियां भारत में सैटेलाइट कम्युनिकेशन सेक्टर में साथ मिलकर काम करेंगी. AST SpaceMobile ने हाल में ही स्पेस नेवटर्क के जरिए सामान्य स्मार्टफोन का इस्तेमाल करके ऑडियो और वीडियो कॉल की है. आइए जानते हैं पूरा मामला.

Advertisement
X
Vi
Vi

भारतीय सैटेलाइट कम्युनिकेशन सेक्टर में एक और प्लेयर की एंट्री हो रही है. Vi और AST SpaceMobile ने स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप का ऐलान किया है. दोनों मोबाइल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने में काम करेंगे. खासकर उस जगहों पर जो अभी भी कनेक्टेड नहीं हैं. AST SpaceMobile ने हाल में स्पेस ब्रॉडबैंड नेटवर्क टेक्नोलॉजी का डेमो दिखाया है. 

कंपनी ने स्पेस से एक स्टैंडर्ड मोबाइल फोन इस्तेमाल करते हुए पहली वीडियो और वॉयस कॉल की है. इस सफलता ने असल जीवन में कंपनी के स्पेस बेस्ड सेल्युलर ब्रॉडबैंड नेटवर्क की क्षमता को दिखाया है. इस नेटवर्क को ऐसे डिजाइन किया गया है कि आप अपने स्मार्टफोन से सीधे इसे इस्तेमाल कर सकते हैं. 

क्यों खास है ये पार्टनरशिप?

AST SpaceMobile की एक प्रमुख खासियत नेटवर्क को सीधे स्मार्टफोन से कनेक्ट करना है. इसके लिए आपको किसी स्पेशल सॉफ्टवेयर, डिवाइस सपोर्ट या अपडेट की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस स्पेस बेस्ड सेल्युलर ब्रांडबैंड इकोसिस्टम से Vi की मौजूदा कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने का ऑप्शन मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: Jio का 98 दिन वाला रिचार्ज, मिलेगी कॉलिंग और 196GB डेटा, ये है कीमत

दोनों कंपनियों के बीच हुए इस समझौते के तहत AST SpaceMobile का काम डेवलपमेंट, मैन्युफैक्चरिंग और सैटेलाइट नेटवर्क को मैनेज करना होगा. वहीं दूसरी तरफ Vi टेरेस्ट्रियल नेटवर्क इंटीग्रेशन, ऑपरेशन स्पेक्ट्रम और भारत में मार्केट एक्सेस का काम संभालेगी. 

Advertisement

इस कोलैबोरेशन से भारत दुनिया के स्पेस टेक्नोलॉजी इनोवेशन में पहली लाइन में पहुंच जाएगा. इसके अलावा Vi और AST SpaceMobile साथ मिलकर अलग-अलग सेक्टर के लिए कमर्शियल ऑफरिंग (कस्टमर्स, एंटरप्राइसेस और IoT एप्लिकेशन) प्लान करेंगे. 

यह भी पढ़ें: Airtel का 84 दिन वाला सबसे सस्ता रिचार्ज, मिलेगी कॉल, डेटा और बहुत कुछ

सैटेलाइट कनेक्टिविटी है अगला पड़ाव 

बता दें कि भारत में Starlink लंबे समय से एंट्री की कोशिश में है. कंपनी को हाल में भारत में अपनी सर्विस शुरू करने के लिए जरूरी लाइसेंस मिल गया है. स्टारलिंग के अलावा जियो और एयरटेल भी भारत में सैटेलाइट कम्युनिकेशन लाने के लिए काम कर रहे हैं. जल्द ही हमें स्पेशल के जरिए कनेक्टिविटी मिलने लगेगी, जिससे दूर-दराज के इलाकों में नेटवर्क बेहतर होगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement