scorecardresearch
 

22000mAh की बैटरी वाला फोन Ulefone Armor 24, लगी है इमरजेंसी लाइट, 10W के बल्ब जैसी मिलेगी रोशनी

Rugged Phone: एक सामान्य फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो एक से डेढ़ दिन तक चलती है. इसके बाद आपको फोन चार्ज करना पड़ता है. एक कंपनी ने बैटरी लाइफ की चिंता को दूर करने के लिए 22000mAh की बैटरी वाला फोन लॉन्च किया है. इस फोन में एक LED लाइट लगी है, जो किसी बल्ब की तरह रोशनी करती है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
Ulefone Armor 24 स्मार्टफोन दमदार बैटरी के साथ लॉन्च
Ulefone Armor 24 स्मार्टफोन दमदार बैटरी के साथ लॉन्च

स्मार्टफोन के साथ बैटरी एक बड़ी समस्या है. बाजार में मौजूद ज्यादातर स्मार्टफोन के साथ आपको एक से डेढ़ दिन की मैक्सिमम बैटरी लाइफ मिलती है. हालांकि, कुछ ब्रांड्स ऐसे भी हैं, जो बड़ी बैटरी वाले रग्ड फोन्स बनाते हैं. ऐसा ही एक ब्रांड Ulefone है, जिसने एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है. 

कंपनी ने Armor 24 को लॉन्च किया है, जो आकर्षक फीचर्स के साथ आता है. Ulefone Armor 24 रग्ड और लाइटवेट डिजाइन के साथ आता है. इसमें 22000mAh की बैटरी दी गई है. यानी एक सामान्य फोन्स के मुकाबले इसकी बैटरी 400% ज्यादा बड़ी है. इसमें इमरजेंसी लाइट भी लगी है. 

10W के बल्ब जैसी रोशनी मिलेगी

हैंडसेट में रियर साइड में LED लाइट दी गई है, जो 1000 Lumens की रोशनी करती है. 10W के LED बल्ब से 900 Lumen की रोशनी होती है. यानी इस फोन में लगी LED लाइट एक 10W के बल्ब से ज्यादा रोशनी करती है. Ulefone Armor 24 स्मार्टफोन Android 13 पर काम करता है. 

ये भी पढ़ें- CERT-In: सरकारी एजेंसी ने जारी की वॉर्निंग, इन यूजर्स के फोन पर है हैकर्स का खतरा, जानिए डिटेल्स

Ulefone Armor 24 में LED लाइट की ब्राइटनेस को कंट्रोल करने के लिए अलग से बटन दी गई है. स्मार्टफोन में 22000mAh की दमदार बैटरी दी गई है. ऐसा नहीं है कि इस फोन में सिर्फ बैटरी पर ही फोकस किया गया है. बल्कि दूसरे फीचर्स भी आपको मिलते हैं. 

Advertisement

फास्ट चार्जिंग के लिए कंपनी ने 66W का सपोर्ट दिया है. कंपनी की मानें तो सिंगल चार्ज में आप इस फोन को 7 दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल आप पावर बैंक की तरह भी कर सकते हैं. हालांकि, रिवर्स चार्जिंग में आपको 10W की पावर ही मिलेगी. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?

Ulefone Armor 24 में 6.78-inch का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है. डिवाइस MediaTek Helio G96 प्रोसेसर पर काम करता है. यानी इसमें आपको 4G LTE नेटवर्क का सपोर्ट मिलेगा. डिवाइस 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है. 

ये भी पढ़ें- Chinese Loan Scam: चुटकियों में लोन का लालच, यूजर्स का पैसे लेकर गायब हो रहे चीनी स्कैमर्स

हैंडसेट Android 13 पर काम करता है. इसके रियर साइड पर आपको पावरफुल लाइट मिलती है. ऑप्टिक्स की बात करें तो इसमें 64MP के मेन लेंस वाला रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें आपको नाइट विजन का फीचर भी मिलता है. डिवाइस NFC सपोर्ट के साथ आता है. कंपनी ने इसकी कीमत का ऐलान नहीं किया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement