scorecardresearch
 

ये हैं Top Selling Phones की पूरी लिस्ट, iPhone और Samsung का दबदबा कायम, जानें कौन है नंबर-1

Top Selling Smartphones in April 2022: दुनियाभर में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट आ गई है. जानिए अप्रैल 2022 में टॉप-10 बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन्स की लिस्ट.

Advertisement
X
iPhone 13
iPhone 13
स्टोरी हाइलाइट्स
  • iPhone का रहा दबदबा, सैमसंग भी लिस्ट में शामिल
  • दो साल पुराने आईफोन को भी खूब खरीद रहे हैं लोग

सबसे ज्यादा पॉपुलर स्मार्टफोन सेगमेंट में iPhone ने लगातार कब्जा जमाया हुआ है. हाल में आई रिपोर्ट के अनुसार टॉप 3 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन्स में iPhones ही शामिल हैं. Counterpoint ने अप्रैल 2022 का डेटा पेश कर दिया है. इसमें बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन्स के बारे में बताया गया है. 

Apple iPhone 13

अप्रैल में दुनिया का सबसे ज्यादा पॉपुलर स्मार्टफोन Apple iPhone 13 रहा. आईफोन को लेकर लोगों का क्रेज रहता है. इस वजह से इसका नंबर वन की पॉजिशन पर रहना हैरान नहीं करता है. अभी इसे भारत में ऑफर के साथ लगभग 70 हजार रुपये में खरीदा जा जा सकता है. 

ये भी पढ़ें:- Poco का ग्लोबल इवेंट आज, कंपनी लॉन्च करेगी दो नए स्मार्टफोन्स, भारत में दो साल की वारंटी के साथ आएगा F4 5G

Apple iPhone 13 Pro Max

iPhone 13 Pro Max ऐपल का सबसे ज्यादा महंगा और पावरफुल स्मार्टफोन है. इसकी बैटरी लाइफ से लेकर इसका कैमरा तक काफी ज्यादा अच्छा माना जाता है. इसकी परफॉर्मेंस भी काफी अच्छी है. ये इस लिस्ट में नंबर दो पर है. 

Apple iPhone 13 Pro

iPhone 13 Pro का इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर होना दिखाता है कि iPhone 13 सीरीज काफी ज्यादा पॉपुलर है. यानी इस सीरीज के तीन स्मार्टफोन्स को लोग सबसे ज्यााद खरीद रहे हैं. आपको बता दें कि Pro Max और प्रो में केवल स्क्रीन साइज का ही मेजर अंतर है. 

Advertisement

Apple iPhone 12

इस लिस्ट में चौथे स्थान पर Apple iPhone 12 है. दो साल पुराने स्मार्टफोन को भारत और जापान में काफी ज्यादा खरीदा जा रहा है. इस वजह से ये भी बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन की लिस्ट में शामिल है. इसकी कीमत को भी कंपनी ने घटा दिया है. 

Samsung Galaxy S22 Ultra 5G

Samsung Galaxy S22 Ultra 5G को काफी लोगों ने पसंद किया है. इस वजह से टॉप 5 बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन में ये एकमात्र एंड्रॉयड डिवाइस है. इसे भारत में लगभग 1 लाख 10 हजार रुपये में खरीदा जा सकता है. 

इसके बाद इस लिस्ट में Samsung Galaxy A13, Apple iPhone SE (2022), Samsung Galaxy A03 Core, Samsung Galaxy A53 5G और Redmi Note 11 LTE शामिल हैं. 

 

Advertisement
Advertisement