scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें गुरुवार की 5 बड़ी खबरें, ऐसा रहा टेक जगत का हाल

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल
  • हम यहां टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं
  • जानिए नए नए गैजेट्स के बारे में

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Facebook पर फेक पोस्ट शेयर करना पड़ेगा भारी, गलत जानकारी फैलाने पर कंपनी लेगी एक्शन
Facebook पर फेक न्यूज काफी तेजी से फैलता है. फेक न्यूज से निपटने के लिए Facebook काफी प्रयास भी कर रहा है. इससे निपटने के लिए Facebook अब एक नया फीचर लाया है. Facebook ने इसकी जानकारी एक प्रेस रिलीज में दी है.

Flipkart सेल: Motorola के इस फोल्डेबल 5G स्मार्टफोन पर मिल रही है बहुत बड़ी छूट
Flipkart पर शॉप फ्रॉम होम डेज सेल का आयोजन किया गया है. सेल की शुरुआत आज से ही हुई है और इस सेल में ढेरों स्मार्टफोन्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. इसी में एक अच्छी डील मोटोरोला के फोल्डेबल 5G फोन Motorola Razr 5G पर भी दी जा रही है. आइए जानते हैं इस डील के बारे में.

Advertisement

दुनिया में सबसे ज्यादा बिकती है इस कंपनी की स्मार्ट वॉच, इस बार भी नंबर-1
Apple एक बार फिर ग्लोबल स्मार्टवॉच मार्केट में अपनी जगह टॉप पर बरकरार रखने में कामयाब हुआ है. इसको लेकर रिसर्च फर्म Counterpoint ने जानकारी दी है. Counterpoint ने लेटेस्ट ग्लोबल स्मार्टवॉच मार्केट रिपोर्ट को जारी किया है. ये रिपोर्ट इस साल के जनवरी से लेकर मार्च तक का है.

WhatsApp के वॉयस मैसेज में जुड़ा खास फीचर, बदल सकेंगे प्लेबैक की स्पीड
WhatsApp अपने ऐप अपडेट को जारी कर रहा है. इस अपडेट के बाद WhatsApp पर वॉयस मैसेज को अलग-अलग प्लेबैक स्पीड पर प्ले किया जा सकता है. इस अपडेट को एंड्रॉयड के साथ आईफोन यूजर्स के लिए भी जारी किया जा रहा है.

OnePlus Nord CE 5G भारत में जल्द होगा लॉन्च, Amazon पर आया टीजर
OnePlus Nord CE 5G को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा. कंपनी इस नए फोन को भारत में समर लॉन्च इवेंट के दौरान लॉन्च करेगी. फिलहाल कंपनी ने इस इवेंट के लिए डेट का ऐलान नहीं किया है. उम्मीद की जा रही है कि ये इवेंट अगले महीने रखा जा सकता है. साथ ही इस इवेंट में OnePlus TV U1S LED TV मॉडल्स की भी लॉन्चिंग की जा सकती है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement