यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
Realme के इन दो 5G स्मार्टफोन पर मिल रही छूट, 20 जून तक उठाएं फायदा
Realme की वेबसाइट पर कंपनी के दो 5G स्मार्टफोन्स पर छूट दी जा रही है. ये फोन्स Realme X7 5G और Realme Narzo 30 Pro 5G हैं. दोनों ही फोन्स ज्यादा पुराने नहीं हैं. इन्हें फरवरी के महीने में भारत में लॉन्च किया गया था.
YouTube ने अपने फेमस स्लॉट में नहीं दिखाएगा इस तरह के ऐड्स, जानें वजह
YouTube ने अपने ऐड पॉलिसी में बदलाव किया है. अब YouTube के मास्टहेड पॉलिटिकल या इलेक्शन ऐड को नहीं दिखाएगा. YouTube मास्टहेड वो जगह है जो आपको YouTube होमपेज के टॉप पर दिखाया जाता है.
OnePlus Nord CE 5G vs Mi 10i: दोनों में यहां समझें अंतर
OnePlus Nord CE 5G को भारत में हाल ही में लॉन्च किया गया है. ये कंपनी एक अफोर्डेबल 5G फोन है. देश में इस फोन का मुकाबला अपनी रेंज में कई स्मार्टफोन्स से है. इन्हीं में से एक फोन Xiaomi का Mi 10i है. ऐसे में आइए समझते हैं दोनों में अंतर, ताकी आपको किसी एक को चुनने में आसानी हो.
Reliance AGM 2021: Jio 5G फोन, 5G नेटवर्क और JioBook हो सकते हैं लॉन्च
Reliance AGM 2021 का आयोजन 24 जून दोपहर 2 बजे से किया जाएगा. इस 44वें एनुअल जनरल मीटिंग की लाइव स्ट्रीमिंग हर साल की तरह इस साल भी यूट्यूब के जरिए किए जाने की पूरी उम्मीद है. इस साल AGM में 5G संबंधित कई घोषणाएं की जा सकती हैं. उम्मीद की जा रही है कि इस साल रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी लो-कॉस्ट Jio 5G फोन, Jio 5G सर्विस लॉन्च डेट और JioBook समेत कुछ और घोषणाएं कर सकते हैं.
आपके स्मार्टफोन में भी हैं ये ऐप्स तो तुरंत कर दें डिलीट वर्ना हो सकते हैं हैकिंग के शिकार
फोन में कई पर्सनल जानकारी होती है. इसे लेने की कोशिश कई हैकर्स करते रहते हैं. इसको लेकर वो फोन में मैलवेयर भी इंस्टॉल करवाने की कोशिश करते हैं. कई ऐप्स को फोन पर इंस्टॉल ना करने में ही भलाई है. ऐसे ऐप्स का यूज करके हैकर्स आपकी पर्सनल डिटेल्स हैक करने की कोशिश करते हैं. यहां आपको कुछ ऐसे ही एंड्रॉयड ऐप्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें इंस्टॉल करने से आपको बचना चाहिए.