TCL ने अपनी C72K QD Mini‑LED TV को अनवील कर दिया है. नया Smart TV पांच स्क्रीन साइज में आता है, जो 55-inch के लेकर 98-inch तक में मिलेंगे. ये स्मार्ट टीवी 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. कंपनी ने इस टीवी में इन-हाउस AiPQ Pro प्रोसेसर इस्तेमाल किया है.
QD Mini‑LED TV में Onkyo 2.0 चैनल साउंड सिस्टम मिलता है, जो Dolby Atmos सपोर्ट के साथ आता है. ये टीवी Google TV OS पर काम करता है. गेमिंग के लिए इसमें अलग से मोड दिया गया है. टीवी 3GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ आता है.
TCL C72K QD Mini‑LED TV को 84,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. ये कीमत टीवी के 55-inch स्क्रीन साइज वेरिएंट की है. वहीं ब्रांड ने 65-inch, 75-inch, 85-inch और 98-inch स्क्रीन साइज वाले मॉडल्स की कीमत का खुलासा नहीं किया है.
यह भी पढ़ें: Thomson ने लॉन्च किया 43-inch का Smart TV, मिलेगा जबरदस्त साउंड, इतनी है कीमत
ये टीवी ऐमेजॉन, फ्लिपकार्ट, क्रोमा, रिलायंस डिजिटल और दूसरे प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा. हालांकि, फ्लिपकार्ट पर TCL C72K QD Mini‑LED TV का 65-inch और 75-inch मॉडल लिस्ट है, जिनकी कीमत क्रमशः 99,990 रुपये और 1,59,990 रुपये है.
जैसा पहले ही बताया गया है कि TCL C72K QD Mini‑LED TV पांच स्क्रीन साइज ऑप्शन- 55-inch, 65-inch, 75-inch, 85-inch और 98-inch में लॉन्च हुआ है. ये टीवी 4K रेज्योलूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट और 2600 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है.
यह भी पढ़ें: Hisense ने लॉन्च किया 100-inch का Smart TV, इतने रुपये है कीमत
कंपनी ने ऑल-डोमेन हालो कंट्रोल सिस्टम का इस्तेमाल किया है. ये पैनल Dolby Vision और HDR 10+ सपोर्ट करता है. इसमें मैटेलिक बॉडी का इस्तेमाल किया गया है. ये टीवी Google TV OS पर काम करता है. इसमें गेम मास्टर मोड दिया गया है.
स्मार्ट टीवी में इन-बिल्ट Google Assistant मिलता है. टीवी 3GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ आता है. इसमें आपको कई OTT प्लेटफॉर्म्स प्री-इंस्टॉल्ड मिलेंगे. ये टीवी ग्रीन एनर्जी सेविंग मोड के साथ आता है. कुल मिलाकर ये डिवाइस प्रीमियम फीचर्स के साथ आता है.