scorecardresearch
 

Thomson QD Mini LED TV लॉन्च, मिलेगा 108W का साउंड और 75-inch की स्क्रीन, इतनी है कीमत

Thomson QD Mini LED TV Launch: भारतीय बाजार में Thomson ने नया स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. कंपनी ने 65-inch और 75-inch स्क्रीन साइज में अपने Smart TV को लॉन्च किया है. दोनों ही टीवी में आपको 108W का साउंड आउटपुट मिलता है. आइए जानते हैं इन स्मार्ट टीवी की कीमत और दूसरी खास बातें.

Advertisement
X
Thomson QD Mini LED TV दो स्क्रीन साइज में आती है. (फोटो: Thomson)
Thomson QD Mini LED TV दो स्क्रीन साइज में आती है. (फोटो: Thomson)

Thomson ने अपना सबसे एडवांस Mini LED स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. कंपनी ने नए मॉडल को 65-inch और 75-inch के स्क्रीन साइज में लॉन्च किया है, जो Flipkart पर एक्सक्लूसिव होगा. ये स्मार्ट टीवी 17 जुलाई से सेल पर उपलब्ध होंगे. 

भारतीय कंपनी SPPL, इस फ्रेंच ब्रांड को भारत में लाइसेंसिंग के तहत बेच रही है. इस टीवी में आपको कई एडवांस फीचर मिलते हैं, जो इस सेगमेंट के दूसरे ऑप्शन में आपको नहीं मिलेंगे. ब्रांड का कहना है कि वो पिछले दो साल से इस मॉडल पर काम कर रहे थे. आइए जानते हैं इस टीवी की खास बातें. 

क्या है इस Smart TV में खास? 

Thomson के लेटेस्ट स्मार्ट टीवी में आपको कटिंग एज Mini QD 4K डिस्प्ले मिलता है. ब्रांड की मानें, तो इसकी पिक्चर क्वालिटी OLED टीवी पैनल के स्तर की है. ये टीवी Dolby Vision, HDR10 और HLG सपोर्ट के साथ आता है. स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 1500 Nits की है. 

यह भी पढ़ें: Thomson AlphaBeat60 Review: कम बजट में टीवी देखने का मजा होगा दोगुना

इसमें आपको बेजल-लेस, एज-टू-एज डिजाइन मिलता है, जो प्रीमियम मेटल स्टैंड के साथ आता है. इसमें 6 स्पीकर्स मिलते हैं, जो 108W का साउंड आउटपुट देते हैं. इसमें आपको म्यूजिक, मूवी, स्पोर्ट्स और दूसरे ऑडियो मोड्स मिलेंगे. टीवी Google TV पर काम करता है. इसमें वॉयस सर्च, पर्सनलाइज्ड सजेशन और आसान UI मिलेगा. 

Advertisement

टीवी 10 हजार से ज्यादा ऐप्स को सपोर्ट करता है. इसमें बिल्ट-इन क्रोमकास्ट और AirPlay टेक्नोलॉजी मिलती है. गेमिंग के लिए इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है. Thomson Smart TV में MediaTek प्रोसेसर मिलता है. ये टीवी 2GB RAM + 16GB स्टोरेज के साथ आता है. इसमें डुअल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, 3 HDMI पोर्ट्स और 2 USB पोर्ट्स मिलते हैं. 

यह भी पढ़ें: Thomson ने लॉन्च किए अफोर्डेबल साउंडबार, 80W से 200W तक मिलेगा आउटपुट, इतनी है कीमत

कितनी है कीमत? 

Thomson QD Mini LED TV दो स्क्रीन साइज में आता है. इसके 65-inch वेरिएंट की कीमत 61,999 रुपये है. वहीं 75-inch वेरिएंट की कीमत 95,999 रुपये है. इन दोनों ही वेरिएंट्स को आप Flipkart से एक्सक्लूसिव खरीद पाएंगे. ये टीवी 17 जुलाई से सेल पर उपलब्ध होंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement