scorecardresearch
 
Advertisement

टीसीएल

टीसीएल

टीसीएल

TCL एक चीनी बहुराष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है जो आज दुनिया की प्रमुख consumer electronics और home appliances brands में गिनी जाती है. कंपनी की शुरुआत साल 1981 में हुई थी और इसका मुख्यालय हुइझोउ, ग्वांगडोंग, चीन में स्थित है. शुरुआत में TCL ने टेप रिकॉर्डर बनाने का काम शुरू किया था, लेकिन धीरे-धीरे यह कंपनी टेलीविजन, मोबाइल, एयर कंडीशनर, वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर और अन्य स्मार्ट डिवाइस भी बनाने लगी.

आज TCL का कारोबार 160 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में फैला हुआ है. यह कंपनी दुनिया की टॉप टीवी मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में शुमार है और लगातार बाजार हिस्सेदारी (market share) में टॉप 3 में बनी रहती है.

TCL लगातार innovation और R&D (Research and Development) पर जोर देती है. कंपनी के पास अपने सेमीकंडक्टर डिस्प्ले और स्मार्ट होम टेक्नोलॉजी से जुड़े कई पेटेंट्स हैं. TCL की पहचान किफायती दाम पर स्मार्ट टीवी और 4K/8K डिस्प्ले टेक्नोलॉजी देने के लिए भी होती है.

भारत में TCL ने पिछले कुछ सालों में तेजी से अपनी पकड़ मजबूत की है. कंपनी ने LED और स्मार्ट टीवी के सेगमेंट में भारतीय उपभोक्ताओं को कई किफायती और एडवांस फीचर्स वाले प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराए हैं. साथ ही, TCL ने भारतीय बाजार में स्मार्ट एसी और वॉशिंग मशीन भी लॉन्च किए हैं.

TCL अब सिर्फ consumer electronics तक सीमित नहीं है, बल्कि यह AI (Artificial Intelligence), IoT (Internet of Things) और green technology पर भी काम कर रही है. कंपनी का लक्ष्य आने वाले समय में सस्टेनेबल टेक्नोलॉजी और स्मार्ट होम सॉल्यूशंस में वैश्विक नेतृत्व करना है.

और पढ़ें

टीसीएल न्यूज़

Advertisement
Advertisement