scorecardresearch
 

Smart Bluetooth Wallet का करें यूज, चोरी या खोने का नहीं रहेगा डर, बस इतनी है कीमत

Smart Wallet को आप बजट रेंज में ऑनलाइन खरीद सकते हैं. इससे आपको इसे खोने की टेंशन नहीं होगी. यहां पर आपको tag8 Smart Bluetooth Wallet के बारे में बता रहे हैं जिसे आप Amazon से खरीद सकते हैं.

Advertisement
X
tag8 Smart Bluetooth Wallet
tag8 Smart Bluetooth Wallet
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 2,249 रुपये रखी गई है स्मार्ट वॉलेट की कीमत
  • लोकेशन को कर सकते हैं ट्रैक

क्या आप भी अपने वॉलेट के खोने या चोरी होने से परेशान रहते हैं? आपकी इस टेंशन को स्मार्ट वॉलेट दूर कर देगा. आप कम कीमत में भी अपने लिए एक स्मार्ट -वॉलेट (Smart Wallet) खरीद सकते हैं. आप ऑनलाइन शॉपिंग साइट Amazon से अपने लिए tag8 Smart Bluetooth Wallet को खरीद सकते हैं. 

tag8 Smart Bluetooth Wallet की कीमत ई-कॉमर्स साइट Amazon पर 2,249 रुपये रखी गई है. इस एंटी-थेफ्ट वॉलेट से आपको किस तरह मदद मिलेगी, उसके बारे में यहां पर बता रहे हैं. इस स्मार्ट-वॉलेट में tag8 DOLPHIN Smart Tracker का यूज किया गया है. 

ये एक ब्लूटूथ ट्रैकर है जो लोकेशन को ट्रैक करने के साथ-साथ Anti-Lost Alarm System का भी काम करता है. कंपनी का दावा है कि इसकी स्मार्ट वॉलेट की रेंज लगभग 60 फीट है. इससे 98dB तक की अलार्म साउंड आती है. 

यानी जैसे ही आपका फोन स्मार्ट वॉलेट से अलग होगा, अलार्म ट्रिगर हो जाएगा. आप DOLPHIN Tracker ऐप पर रियल टाइम में स्मार्ट वॉलेट की लोकेशन को देख सकते हैं. इसके अलावा आप डिसकनेक्ट होने से पहले वॉलेट की लास्ट लोकेशन को भी चेक कर सकते हैं. 

Advertisement

आप इसमें कम्युनिटी सर्च को भी एनेबल कर सकते हैं. इससे कोई फोन जिसमें DOLPHIN Tracker ऐप इंस्टॉल्ड है वो आपके खोए हुए वॉलेट को खोजने में मदद कर सकते हैं. कंपनी ने ये भी कहा है कि इसमें RFID Protection दिया गया है जिससे कार्ड स्टोर आपकी डिजिटल डेटा सेफ रहती है. 

tag8 Leather Men's Smart Bluetooth Wallet Android और iOS दोनों के साथ कंपिटिबल है. आप इसे ऐमेजॉन के अलावा tag8 की ऑफिशियल वेबसाइट www.tag8.in से भी खरीद सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement