Samsung एक नए फ्लिप फोन पर काम कर रहा है, जो ब्रांड के FE सीरीज का हिस्सा हो सकता है. जैसे Galaxy S24 FE की कीमत कम नहीं थी, उसी तरह से अपकमिंग Flip फोन की भी कीमत कम नहीं होगी. हम बात कर रहे हैं Samsung Galaxy Z Flip 7 FE की. ये फोन इस साल ही लॉन्च हो सकता है.
जुलाई 2025 मे कंपनी Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 के साथ Z Flip 7 FE को लॉन्च कर सकती है. इस फोन की कीमत और इसके कई फीचर्स लॉन्च से पहले ही सामने आ चुके हैं. आइए जानते हैं इस फोन की खास बातें.
TechManiacs के मुताबिक, Samsung Galaxy Z Flip 7 FE की कीमत 1,000 यूरो (लगभग 96,000 रुपये ) हो सकती है. वहीं Galaxy Z Flip 6 को कंपनी ने 899 यूरो (लगभग 86,000 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था. ये कीमत 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की थी. ऐसे में Z Flip 7 FE की कीमत लगभग पुराने फोन के बराबर या ज्यादा होगी.
यह भी पढ़ें: भारत में आ रहा Samsung Galaxy S25 Edge, iPhone 17 Air से होगा मुकाबला
फीचर्स की बात करें तो, Samsung Galaxy Z Flip 7 FE का डिजाइन काफी हद तक Galaxy Z Flip 6 जैसा हो सकता है. इसमें 6.7-inch का फोल्डेबल Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया जा सकता है. वहीं कवर डिस्प्ले 3.4-inch का मिल सकता है.
फोन में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया जा सकता है. ये कंपनी का साल 2023 में आया फ्लैगशिप प्रोसेसर है. स्मार्टफोन 12GB RAM के साथ लॉन्च हो सकता है. फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy Z Flip 7 FE में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Amazon Sale में बंपर ऑफर, सस्ता मिल रहा Samsung का ये पावरफुल फोन, इसमें है 200MP कैमरा
इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा. इसके साथ 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया जा सकता है. वहीं फ्रंट में कंपनी 10MP का कैमरा दे सकती है. फ्रंट और रियर दोनों कैमरा सेटअप में आपको 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग मिल सकती है. फोन को पावर देने के लिए 4000mAh की बैटरी दी जा सकती है. इसके साथ 25W (वायर्ड) और 15W वायरलेस चार्जिंग मिलेगा.