scorecardresearch
 

Redmi Note 15 5G की पहली सेल, 108MP कैमरा वाले फोन पर इतने हजार का डिस्काउंट

Redmi Note 15 5G सेल पर आ चुका है. इस स्मार्टफोन को आप Amazon और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं. रेडमी का ये फोन 108MP के प्राइमरी और 8MP के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आता है. इसमें 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर और 5520mAh की बैटरी दी गई है.

Advertisement
X
Redmi Note 15 5G में 108MP + 8MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. (Photo: Redmi India)
Redmi Note 15 5G में 108MP + 8MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. (Photo: Redmi India)

Redmi Note 15 5G हाल में भारत में लॉन्च हुआ है. ये फोन अब सेल पर उपलब्ध है. अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं, तो Amazon और mi.com से खरीद सकते हैं. रेडमी का ये फोन AMOLED के साथ आता है. इसमें Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है. स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. 

फोन का मेन कैमरा लेंस 108MP का है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5520mAh की बैटरी दी गई है. ये कंपनी का पहला फोन है, जो साल 2026 में लॉन्च हुआ है. आइए जानते हैं इस फोन की कीमत, लॉन्च ऑफर और दूसरी डिटेल्स.

कितनी है कीमत? 

Redmi Note 15 5G का 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 22,999 रुपये का है. वहीं 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है. हैंडसेट पर 3000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है. ये ऑफर SBI, Axis बैंक और ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पर मिल रहा है. 

यह भी पढ़ें: Redmi Note 15 भारत में लॉन्च है, इतनी है कीमत और मिलते हैं कमाल के फीचर्स

डिस्काउंट के बाद आप इस फोन को 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. वहीं 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट डिस्काउंट के बाद 21,999 रुपये में मिल जाएगा. स्मार्टफोन ब्लैक, ग्लेशियर ब्लू और मिस्ट पर्पल में आता है. 

Advertisement

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Redmi Note 15 5G को कंपनी ने Android 15 के साथ लॉन्च किया है. कंपनी इसे चार साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट और 6 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स ऑफर करेगी. स्मार्टफोन में 6.77-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास 7i के साथ आता है. 

यह भी पढ़ें: Redmi Watch Move Review: सस्ती स्मार्टवॉच चाहिए, तो अच्छा है ये ऑप्शन

फोन Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 108MP का है. वहीं सेकेंडरी लेंस 8MP का है. फ्रंट में कंपनी ने 20MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. हैंडसेट को पावर देने के लिए 5520mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W की चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. इसमें 18W की रिवर्स चार्जिंग मिलेगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement