scorecardresearch
 

Oppo Reno 14 Pro 5G और Reno 14 5G भारत में होंगे लॉन्च, मिलेगा 50MP का फ्रंट कैमरा

Oppo Reno 14 Pro Launch Date: चीनी ब्रांड ओपो भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्टफोन्स को लेकर आ रहा है. इस सीरीज में हमें दो स्मार्टफोन Oppo Reno 14 5G और Oppo Reno 14 Pro 5G देखने को मिलेंगे. इन दोनों ही फोन्स में 50MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है. इन फोन्स को पहले ही चीन में लॉन्च किया जा चुका है. आइए जानते हैं इसके डिटेल्स.

Advertisement
X
Oppo Reno 14 सीरीज में दो फोन्स लॉन्च होंगे.
Oppo Reno 14 सीरीज में दो फोन्स लॉन्च होंगे.

Oppo जल्द ही भारत में अपने नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाला है. कंपनी ने Oppo Reno 14 सीरीज को टीज किया है, जो भारत में 3 जुलाई को लॉन्च होने वाली है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन सीरीज को चीन में पहले ही अनवील कर दिया था और अब ये भारत में लॉन्च होगी. चीन में ये स्मार्टफोन सीरीज मई में लॉन्च हुई थी.

इस सीरीज में कंपनी दो स्मार्टफोन Oppo Reno 14 Pro 5G और Reno 14 5G को लॉन्च करेगी. दोनों ही फोन्स दमदार फीचर्स के साथ आएंगे, जिनमें IP66 + IP68 + IP69 रेटिंग मिलेगी. आइए जानते हैं इन फोन्स में क्या कुछ खास होने वाला है. 

Oppo Reno 14 5G सीरीज स्पेसिफिकेशन्स

Oppo Reno 14 5G में कंपनी क्वाड रियर कैमरा सेटअप देगी. फोन 50MP के प्राइमरी रियर कैमरा के साथ आएगा. इसमें 1.55-inch का सेंसर होगा, जो OIS सपोर्ट करेगा. इसके अलावा 50MP का OV50D सेंसर, 50MP का टेलीफोटो कैमरा और 50MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: OnePlus 13S Review: क्यों लोग इसे iPhone से कर रहे कंपेयर? 

स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर के साथ आएगा. फोन में 6200mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 80W की चार्जिंग सपोर्ट करेगी. फोन में 50W की वायरलेस चार्जिंग भी मिल सकती है. 

Advertisement

वहीं स्टैंडर्ड Oppo Reno 14 की बात करें, तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. इसमें 50MP का मेन लेंस और 50MP का टेलीफोटो लेंस मिलेगा. इसके अलावा हैंडसेट 8MP के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आएगा. दोनों ही फोन्स में 50MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा. इन दोनों ही हैंडसेट में कई AI फीचर्स भी दिए जाएंगे. 

यह भी पढ़ें: Galaxy S25 Edge Review: ट्रेंड सेटर बनेगा ये फोन या कंपनी को मिलेगी सीख?

कितनी हो सकती है कीमत? 

चूंकि ये फोन्स चीन में लॉन्च हो चुके हैं, इसलिए हम इनकी कीमतों का अंदाजा लगा सकते हैं. Oppo Reno 14 5G चीन में 2799 युआन (लगभग 33,200 रुपये) की कीमत में लॉन्च हुआ है. ये कीमत 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है.

वहीं Oppo Reno 14 Pro 5G को कंपनी ने 3,499 युआन (लगभग 41,500 रुपये) में लॉन्च किया है, जो 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है. भारत में ये फोन्स 3 जुलाई को लॉन्च होंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement