scorecardresearch
 

OnePlus 9RT भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, सर्च रिजल्ट से हुआ खुलासा

OnePlus 9R को सिर्फ भारतीय मार्केट के लिए लॉन्च किया गया था. लेकिन इसके उलट कंपनी ने OnePlus 9RT को चीन में लॉन्च किया और भारत में नहीं.

Advertisement
X
OnePlus 9RT
OnePlus 9RT
स्टोरी हाइलाइट्स
  • OnePlus 9RT भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है.
  • OnePlus 9RT को चीन में पिछले महीने किया गया लॉन्च.

चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus ने हाल ही में चीन में OnePlus 9RT लॉन्च किया है. कंपनी ने अब तक ये नहीं बताया है कि इसे भारत में कब लॉन्च किया जाएगा. 

दिलचस्प ये है कि कंपनी ने OnePlus 9R को सिर्फ भारतीय बाजार के लिए ही लॉन्च किया था. इसलिए OnePlus 9RT भारत में लॉन्च होने की पूरी उम्मीद है. कब लॉन्च होगा? ये इस रिपोर्ट से क्लियर हो रहा है. 

दरअसल गूगल सर्च रिजल्ट्स में Amazon का एक ऐड का रिजल्ट देखा जा सकता है जहां OnePlus 9RT की डिटेल्स दर्ज हैं. मुकुल शर्मा नाम के टिपस्टर ने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने स्क्रीनशॉट भी लगाया है. 

सर्च रिजल्ट में भले ही Amazon ऐड में OnePlus 9RT देखा जा सकता है, लेकिन ऐमेजॉन इंडिया की वेबसाइट पर अभी ये फोन लिस्ट नहीं किया गया है. या यों कहें कि इसे अभी पब्लिक नहीं किया गया है. 

इसी आधार पर ये कहा जा सकता है कि कंपनी भारत में OnePlus 9RT लॉन्च करने की तैयारी में है. हालांकि कंपनी ने अब तक भारत में इस फोन को लॉन्च करने के बारे में कुछ भी ऑफिशियली नहीं कहा है. 

Advertisement

OnePlus 9RT को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था. OnePlus 9RT की शुरुआती कीमत CNY 3,299 (लगभग 38,600 रुपये) है. इस कीमत पर 8GB रैम और 128GB वेरिएंट मिलेगा. दूसरे वेरिएंट में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज है. इसकी कीमत CNY 3,499 (लगभग 40,900 रुपये) है. 

OnePlus 9RT के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.62 इंच  की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. इसमें सैसमंग का पैनल यूज किया गया है. इसके साथ ही यहां 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी दिया गया है. 

OnePlus 9RT में Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट दिया गया है. इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है, दूसरा 16 मेगापिक्सल का लेंस है, जबकि 2 मेगापिक्सल का एक मैक्रो लेंस है. 

सेल्फूी के लिए इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. OnePlus 9RT की बैटरी 4,500mAh की है और इसके साथ Warp Charge 65T फास्ट चार्ज सपोर्ट दिया गया है. 
 

 

Advertisement
Advertisement