OnePlus जल्द ही एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जो इस महीने यानी अप्रैल में दस्तक दे सकता है. लीक्स रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हैंडसेट का नाम OnePlus 13T होगा. इस मोबाइल को लेकर अब तक कई लीक्स आदि सामने आ चुके हैं.
यहां आपको OnePlus 13T में मिलने वाले दो नए फीचर्स की जानकारी देने जा रहे हैं. वनप्लस के इस अपकमिंग हैंडसेट में iPhone जैसा फीचर्स देखने को मिल सकता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, OnePlus 13T में नया डिजाइन देखने को मिलेगा. अब यूजर्स को साइड में दिए गया अलर्ट स्लाइडर नहीं मिलेगा. यहां यूजर्स को शॉर्टकट बटन मिलेगा, यह ठीक iPhone जैसा हो सकता है.
OnePlus 13T में मिलेगा फ्लैट डिस्प्ले ?
OnePlus 13T को लेकर दूसरी जानकारी ये सामने आई है कि इसमें OLED फ्लैट पैनल मिलेगा और यह एक कॉम्पैक्ट साइज का हैंडसेट होगा. साथ ही इसमें लेफ्ट साइड पर शॉर्टकट key/button देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें: OnePlus 13T अप्रैल में हो सकता है लॉन्च, सामने आए फीचर्स, मिलेगी 6200mAh की बैटरी
CEO पहले ही दे चुके हैं जानकारी
यहां आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि OnePlus CEO Pete Lau पहले ही कम्युनिटी पोस्ट में ऐलान कर चुके हैं कि यूजर्स को नया शॉर्टकट बटन मिलेगा. यह नया बटन अलर्ट स्लाइडर को रिप्लेस करेगा और इसकी जगह पर एक नया बटन्स देखने को मिलेगा.
शॉर्टकट फीचर का क्या होगा फायदा
OnePlus 13T में अगर ये फीचर्स मिलता है, तो इसकी मदद से यूजर्स इस बटन की मदद से कुछ फीचर्स का शॉर्टकट एक्सेस कर सकेंगे. इससे यूजर्स फोन को साइलेंट, फ्लैश लाइट ऑन और कई फीचर्स को एक्सेस कर सकेंगे, जिसको कस्टमाइज करने का ऑप्शन आपको देखने को मिलेगा.
मिलेगा बड़ा बैटरी बैकअप
OnePlus 13T के अंदर यूजर्स को बड़ा बैटरी पैक देखने को मिल सकता है. अपकमिंग फोन में 6000mAh से भी बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है और इसके साथ 80W का फास्ट चार्जिंग देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें: OnePlus Nord 4 5G पर बंपर डिस्काउंट, Amazon पर मिल रहा ऑफर
OnePlus 13T के अन्य फीचर्स
OnePlus 13T के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.31-inch OLED पैनल मिलेगा. यह 1.5K रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले हो सकता है. इसमें ऑप्टीकल इन स्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा. यहां प्राइमरी कैमरा भी 50MP का होगा.