दिग्गज चिप कंपनी Nvidia ने एक लाइटवेट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल लॉन्च किया है. कंपनी ने इस AI मॉडल को भारत के लिए लॉन्च किया है, जिसे हिंदी में इस्तेमाल किया जा सकेगा. इस इवेंट में कंपनी की चीफ एक्जीक्यूटिव Jensen Huang शामिल हुए थे. Nvidia अपना छोटा लैंग्वेज मॉडल रोल आउट कर दिया है.
इसका नाम Nemotron-4-Mini-Hindi-4B है. कंपनी का कहना है कि इस मॉडल का इस्तेमाल करके फर्म्स अपना खुद का AI मॉडल विकसित कर पाएंगी. इस मौके पर उन्होंने इंडिया टुडे से बातचीत भी की.
इंडिया टुडे ने Jensen Huang से सवाल किया कि जब IT क्रांति की बात होती है, तो भारत में बहुत कुछ बाहर से आया. एक आउट सोर्सिंग इंडस्ट्री सामने आई. अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की इस क्रांति में हम ये कैसे भरोसा करें कि वैसा एक बार फिर नहीं होगा.
यह भी पढ़ें: NVIDIA के CEO की नेटवर्थ में ज़बरदस्त उछाल
इस सवाल पर Jensen Huang ने कहा कि आपके पास अपना डेटा है, एनर्जी सोर्स है. आप सिर्फ इंफ्रास्ट्रक्चर बनाकर अपना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यहां क्रिएट कर सकते हैं. उस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को आपको एक्सपोर्ट करना होगा. क्यों बाहर बने मॉडल्स को भारत में लाना है. जब डेटा आपका है, एनर्जी सोर्स आपके हैं, तो इंटेलिजेंस भी आप क्रिएट कर सकते हैं.
बता दें कि Nvidia ने भारत में अपने हिंदी AI मॉडल को कई कंपनियों से बातचीत की है. कंपनी की ओर से जारी बयान में बताया गया कि इस मॉडल को रियल वर्ल्ड हिंदी डेटा, सिंथेटिक हिंदी डेटा और बराबर मात्रा में इंग्लिश डेटा के साथ तैयार और ट्रेन किया गया है.
यह भी पढ़ें: Google CEO सुंदर पिचाई और NVIDIA के बॉस ने की PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात, जानिए क्या है AI और सेमीकंडक्टर का प्लान?
भारत में Tech Mahindra उन शुरुआती कंपनियों में से एक है, जो Nvidia के मॉडल का इस्तेमाल कस्टम AI मॉडल तैयार करने में करेगी, जिसका नाम Indus 2.0 होगा. भारत में कई भाषाएं बोली जाती हैं और कंपनियां इन अलग-अलग लैंग्वेज पर फोकस करते हुए AI मॉडल तैयार कर रही हैं, जिससे कंज्यूमर्स के बड़े ग्रुप को टार्गेट किया जा सके.
OpenAI के ChatGPT जैसे लॉर्ज लैंग्वेज मॉडल्स के मुकाबले इन छोटे लैंग्वेज मॉडल्स को एक छोटे और ज्यादा स्पेसिफिक डेटा सेट के साथ ट्रेन किया जाता है. ये सस्ते होते हैं और कंपनियों को ज्यादा आकर्षित करते हैं. ग्लोबल चिप फर्म भारत में काफी निवेश कर रही है और अपनी मौजूदगी को बढ़ाने के लिए फैसिलिटी सेटअप कर रही है.