Meta ने इस साल की शुरुआत में Aria Gen 2 ग्लासेस को अनाउंस किया था. कंपनी ने इसका ऐलान रिसर्च फोकस्ड वियरेबल डिवाइस के तौर पर किया था, जो साल 2020 में आए प्रोजेक्ट Aria का सक्सेसर है. मेटा ने अब इन स्मार्ट ग्लासेस की टेक्नोलॉजी के बारे में ज्यादा जानकारी दी है.
कंपनी ने AI और मशीन लर्निंग पर काम करने वाले स्मार्ट ग्लासेस की टेक्नोलॉजी को एक्सप्लेन किया है. फर्स्ट जनरेशन के मुकाबले इस मॉडल में कई बदलाव किए गए हैं. इसमें अपग्रेडेड सेंसर, हैंड और आई ट्रैकिंग सिस्टम के साथ ऐपल वॉच की तरह PPG सेंसर दिया गया है.
मेटा के मुताबिक, Aria Gen 2 को लाइटवेट डिजाइन दिया गया है. इसका वजन 74 से 76 ग्राम है. ये स्मार्ट ग्लास 8 अलग-अलग साइज में उपलब्ध हैं, जो अलग-अलग फेस के लिए हैं. इसके फीचर्स की बात करें, तो Meta Aria Gen 2 स्मार्ट ग्लास में 12MP का RGB कैमरा दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Meta की तैयारी, Instagram ला रहा नया ऐप और Apple iPad पर करेगा काम
ये डिवाइस फोर कंप्यूटर विजन कैमरा के साथ आता है. इसमें एम्बिएंट लाइट सेंसर, 7 स्पेशल माइक्रोफोन्स, एक्सेलेरोमीटर, GNSS, बैरोमीटर, स्टीरियो स्पीकर, प्राइवेसी स्विच, वॉल्यूम कंट्रोल और USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलता है.
Aria Gen 2 का ग्लोबल शटर कैमरा सेंसर 120db तक की डायनैमिक रेंज ऑफर करता है. इसमें दिए गए चार कंप्यूटर विजन कैमरा वाइड व्यू को कवर करते हैं. इसमें एडवांस कैमरा दिया गया है, जो आई ट्रैकिंग सिस्टम के साथ आता है. ये ग्लास हीट को भी ट्रैक करता है. हार्ट रेट मॉनिटरिंग के लिए इसमें PPG सेंसर दिया गया है. बेहतर वॉयस कैप्चरिंग के लिए इसके नोजपैड में माइक्रोफोन को लगाया गया है.
यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ फेसबुक का स्मार्ट चश्मा, इतनी है Ray-Ban Meta Smart Glasses की कीमत
ये डिवाइस मार्केट में उपलब्ध नहीं है. इसे रिसर्च से जुड़े कामों के लिए एक्सक्लूसिव तैयार किया गया है. इस प्लेटफॉर्म पर कौन-कौन से ऐप्लिकेशन काम करेंगे, इसकी जानकारी साल के आखिरी तक दी जाएगी. ऐसे रिसर्चर्स जो Meta Aria Gen 2 स्मार्ट ग्लास को इस्तेमाल करना चाहते हैं, वो कंपनी की इंटरेस्ट लिस्ट को जॉइन कर सकते हैं.