देसी स्मार्टफोन मेकर Lava ने भारतीय बाजार में अपना नया फोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Lava Agni 4 को लॉन्च किया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. ये फोन Lava Agni 3 का सक्सेसर है, जिसे कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया था. Agni 4 में AMOLED डिस्प्ले दिया गया है.
स्मार्टफोन ऐलुमिनियम एलॉय मेटल फ्रेम के साथ आता है. इसमें MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में आपको 5000mAh की बैटरी मिलती है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और दूसरी खास बातें.
Lava Agni 4 को कंपनी ने सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. ये स्मार्टफोन 8GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ आता है. इस वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है. स्मार्टफोन पर बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है. कंपनी 2000 रुपये का डिस्काउंट सभी बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर दे रही है.
यह भी पढ़ें: नया फोन खरीदना है तो रुक जाइए... आ रहे OnePlus से लेकर Lava तक के दमदार फोन्स
इस तरह से फोन की कीमत घटकर 22,999 रुपये हो जाती है. ये फोन ऐमेजॉन पर उपलब्ध होगा. इसकी सेल 25 नवंबर से शुरू हो रही है. ध्यान रखें कि बैंक डिस्काउंट इंट्रोडक्टरी ऑफर है और सीमित समय के लिए ही उपलब्ध होगा. फोन दो कलर ऑप्शन- फैंटम ब्लैक और लूनर मिस्ट में मिलेगा.
Lava Agni 4 में आपको स्टॉक एंड्रॉयड एक्सपीरियंस मिलेगा. ये फोन Android 15 के साथ लॉन्च हुआ है. कंपनी इसे तीन एंड्रॉयड अपग्रेड और चार साल का सिक्योरिटी अपडेट ऑफर करेगी. स्मार्टफोन 6.67-inch के फ्लैट AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा.
यह भी पढ़ें: Lava SHARK 2 भारत में लॉन्च, मिलेगी 5000mAh की बैटरी और 50MP कैमरा, इतनी है कीमत
इसमें 2400 Nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है. स्मार्टफोन ऐलुमिनियम एलॉय मेटल फ्रेम के साथ आता है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास इस्तेमाल किया गया है. डिवाइस IP64 रेटिंग के साथ आता है. इसमें वेट टच कंट्रोल जैसे फीचर भी मिलते हैं.
स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 50MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस 5000mAh की बैटरी के साथ आता है. इसमें ऐक्शन बटन दी गई है, जिसे यूजर कस्टमाइज कर सकते हैं. डिवाइस में Vayu AI मिलता है.