scorecardresearch
 

कार्तिक आर्यन को गिफ्ट मिली 4.7 करोड़ की McLaren GT, इसकी टेक्नोलॉजी उड़ा देगी आपके होश

Kartik Aaryan McLaren GT Price: McLaren GT ये नाम किसी आम कार का नहीं बल्कि एक सुपर कार का है. कार्तिक आर्यन को यह कर गिफ्ट में मिली है. कार्तिक भारत में McLaren GT के पहले ओनर हैं. आइए जानते हैं इस कार में ऐसा क्या है, जो इसे सुपर कार बनाता है.

Advertisement
X
McLaren GT Price in India: होश उड़ा देगी इसकी टेक्नोलॉजी
McLaren GT Price in India: होश उड़ा देगी इसकी टेक्नोलॉजी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कार्तिक आर्यन को गिफ्ट में मिली McLaren GT
  • करोड़ों में है इस कार की कीमत
  • सेकेंड़ों में पकड़ लेती है कई MPH की रफ्तार

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन को गिफ्ट में McLaren GT मिली है. किसी भी बॉलीवुड एक्टर को गिफ्ट में कार मिलना कोई बड़ी बात नहीं है. बड़ी बात है McLaren GT का मिलना. क्योंकि कार्तिक McLaren GT के पहले भारतीय ओनर बन गए हैं.

इससे पहले भारत में यह कार किसी और के पास नहीं थी. उन्हें ये गिफ्ट हाल में रिलीज हुई फिल्म Bhool Bhulaiyaa 2 की सफलता के लिए मिला है. गिफ्ट T-series के चेयरपर्सन और प्रोड्यूशर भूषण कुमार ने दिया है. 

इतने करोड़ है इसकी कीमत

दोनों ने इस स्पोर्टी कार के सामने पोज करते हुए फोटोज शेयर की हैं. McLaren GT को कार नहीं बल्कि सुपर कार कहते हैं. इसकी वजह कार में मिलने वाले फीचर्स और टेक्नोलॉजी है.

भारत में कार की एक्स-शोरूम कीमत 4.7 करोड़ रुपये है. यह भारत में मौजूद सबसे किफायती McLaren कार है. आइए जानते हैं इसकी वो खूबियां जो इसे कार से सुपर कार बनाती हैं. 

McLaren GT में क्या है खास?

ये एक टू-सीटर कार है, जो बेहतरीन एयरडायनैमिक्स के साथ आती है. इसमें 4.0 लीटर का  twin-turbocharged V8 इंजन दिया गया है. यह इंजन कार को 612 हॉर्सपावर की ताकत और 630nm से ज्यादा का टॉर्क प्रदान करता है.

Advertisement

V8 इंजन की मदद से कार महज 3.2 सेकेंड में 62 mph की रफ्तार पकड़ लेती है. कार को आप 203 मील प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ा सकते हैं. इसमें Electronic Stability Control (ESC) सिस्टम दिया गया है, जो आपको ड्राइविंग के दौरान सेफ और सिक्योर फील कराता है. McLaren GT में बेहतरीन ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है. 

कार में 7-inch का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो बेहतरीन ग्राफिक्स और एंम्बिएंट लाइटिंग के साथ आता है. McLaren GT में डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, सैटेलाइट नेविगेशन, एसी और मीडिया स्ट्रीमिंग का कंट्रोल इस इंफोटेनमेंट सिस्टम में है. इसमें इलेक्ट्रोक्रोमिक पैनोरमिक सनरूफ मौजूद है. सनरूफ को आप 5 लेवल तक सिर्फ एक बटन से कंट्रोल कर सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement