
Jio के प्रीपेड प्लान्स 1 दिसंबर से महंगे होने वाले हैं. इसको लेकर कंपनी ने अनाउंस कर दिया है. हालांकि कंपनी का दावा है कि कीमत बढ़ने के बाद भी Jio के प्लान्स Airtel और Vi के प्लान्स से सस्ते हैं.
अभी Airtel और Vi के अनलिमिटेड प्लान्स की कीमत 179 रुपये से शुरू होती है. महंगे होने के बाद Jio के अनलिमिटेड प्लान की कीमत 155 रुपये से शुरू होगी. इस प्लान में 2GB डेटा, 300SMS और अनलिमिटेड कॉल्स 28 दिन के लिए दिए जाते हैं.
इसी तरह Jio के बाकी प्लान्स भी Airtel और Vi के प्लान्स जैसे ही हैं या उससे सस्ते हैं. यहां पर आपको 1 दिसंबर से महंगे होने वाले Jio के सभी प्लान्स के बारे में बता रहे हैं. सबसे पहले JioPhone प्लान की बात करें तो 75 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़कर 91 रुपये हो जाएगी.
अनलिमिटेड प्लान्स की बात करें तो 129 रुपये वाले प्लान की कीमत 155 हो जाएगी. इसमें 28 दिन के लिए 2GB डेटा, 300SMS के साथ अनलिमिटेड कॉल्स दिए जाते हैं. इसके 149 रुपये वाले प्लान की कीमत को 179 रुपये कर दिया जाएगा. इसमें अनलिमिटेड कॉल्स, रोज 100SMS और डेली 1GB डेटा दिए जाते हैं.
कंपनी का 199 रुपये प्लान अब 239 रुपये का हो जाएगा वही 249 रुपये वाला प्लान 50 रुपये महंगा होकर 299 रुपये का हो जाएगा. 56 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले प्लान्स की कीमत में भी इजाफा किया गया है. 399 रुपये वाला प्लान 479 रुपये तो 444 रुपये वाला प्लान 533 रुपये का हो जाएगा.

कंपनी ने 84 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान्स को भी महंगा किया है. 329 रुपये वाले प्लान की कीमत अब 395 रुपये हो जाएगी. 555 रुपये वाले प्लान के लिए आपको 666 रुपये खर्च करने होंगे. 599 रुपये वाले प्लान की कीमत भी बढ़ाई गई है. इसके लिए आपको 719 रुपये खर्च करने होंगे.
लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स की कीमतों में भी इजाफा किया गया है. 1299 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़ाकर 1559 रुपये कर दी गई है. 2399 रुपये प्लान के लिए आपको लगभग 500 रुपये ज्यादा 2879 रुपये खर्च करने होंगे.
कंपनी ने डेटा ऐड-ऑन पैक्स को भी महंगा किया है. 51 रुपये वाला प्लान अब 61 रुपये का हो जाएगा. 101 रुपये वाले डेटा ऐड-ऑन पैक के लिए 121 रुपये खर्च करने होंगे. कंपनी ने 251 रुपये वाले डेटा ऐड-ऑन पैक की कीमत बढ़ाकर 301 रुपये कर दी है.