Twitter (अब नया नाम X) के को-फाउंडर Jack Dorsey ने न्यू मैसेजिंग ऐप लॉन्च कर दिया है, जो बिना इंटरनेट के काम करता है. इस ऐप का नाम Bitchat है. इससे आप अपने दोस्तों, कलीग्स और परिजनों से कनेक्ट हो सकते हैं. यह काफी कुछ मैसेजिंग ऐप WhatsApp के जैसा है, लेकिन यह बिना इंटरनेट के काम करता है.
Bitchat एक न्यू Peer-to-peer मैसेजिंग ऐप है, जो बिना किसी सेंट्रलाइज्ड सर्वर और फोन नेटवर्क के काम करता है. यह एक प्राइवेसी फोक्स्ड मैसेजिंग ऐप है. यह ऐप WhatsApp से मुकाबला करने को उतरेगा, जो दुनियाभर में पॉपुलर है.
Bitchat अभी सिर्फ iPhone यूजर्स के लिए आया है, जो अभी टेस्टिंग फेज में है. हालांकि Android के लिए कब जारी होगा, उसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है.
Bluetooth की मदद से करता है काम
Bitchat के काम करने का तरीका बड़ा ही यूनीक है. ये ऐप इसके लिए Bluetooth Low Energy (BLE) मेश नेटवर्क का इस्तेमाल करता है, जिसकी मदद से स्मार्टफोन लोकलाइज्ड कलस्टर की मदद से इनक्रिप्टेड फॉर्म में मैसेज को एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस तक पहुंचाते हैं.
ब्लूटूथ पर काम करने का मतलब ये बिलकुल नहीं है कि आपको मैसेज सेंड करने के लिए WIFI या किसी सेल्युलर नेटवर्क की जरूरत नहीं होगी.
प्राकृतिक आपदा और सर्वर डाउन होने पर यूजफुल
Jack Dorsey का Bitchat ऐप उन जगाहों के लिए बड़ा ही यूजफुल साबित होगा, जहां प्राकृतिक आपदा आने पर या फिर इंटरनेट सर्वर डाउन हो जाते हैं.
यह भी पढ़ें: UP के इस शहर में जन्मे सबीह खान को Apple में मिली बड़ी जिम्मेदारी, संभाली COO की पोस्ट
WhatsApp और Telegram कैसे करता है काम?
WhatsApp और Telegram ऐप के जैसे ट्रेडिशनल मैसेजिंग ऐप्स एक सर्वर के ऊपर निर्भर हैं. इन ऐप्स पर यूजर्स को फोन नंबर या ईमेल आईडी का इस्तेमाल करके एक अकाउंट तैयार करना पड़ता है. Bitchat इन ऐप्स से एकदम अलग है, जिसके लिए कोई सेंट्रलाइज्ड डेटाबेस की जरूरत नहीं होगी.
Bitchat Messaging App ऐसे करता है काम?
Bluetooth Mesh Networking: ब्लूटूथ कलस्टर की मदद से डिवाइस की रेंज तैयार की जाती है, जो करीब 30 मीटर तक की होती है. ऐसे में यूजर्स का डिवाइस दूसरे डिवाइस के साथ एक ब्रिज तैयार कर लेता है. इसके बाद यूजर्स मैसेजिंग सर्विस का फायदा उठा सकेंगे.
यह भी पढ़ें: Apple की बड़ी तैयारी, पहली बार कंपनी लॉन्च कर सकती है स्मार्ट चश्मा, क्या होंगे फीचर्स?
Bitchat कहां पर है उपलब्ध
Bitchat अभी बीटा वर्जन में उपलब्ध है, जिसके लिए यूजर्स को Apple के TestFlight में रजिस्टर्ड करना होगा. लॉन्चिंग के कुछ समय के बाद 10,000 लोगों ने रजिस्टर्ड करा लिया. बीटा फेस का प्राइमरी फोकस बैटरी ऑप्टीमाइजेशन और स्टेबिलिटी को लेकर है.