scorecardresearch
 

Tecno ने लॉन्च किए दो 5G स्मार्टफोन, 13 हजार में मिलेगा 30 हजार वाले फोन का फीचर

चीनी ब्रांड Tecno ने भारतीय बाजार में दो नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है. दोनों ही स्मार्टफोन्स Delta लाइट इंटरफेस के साथ आते हैं. ये इंटरफेस Nothing के Glyph जैसा ही है. हालांकि, दोनों के डिजाइन पैटर्न में काफी अंतर है. ये फोन्स MediaTek Dimensity 7300 Ultimate प्रोसेसर के साथ आते हैं. आइए जानते हैं इनकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.

Advertisement
X
Tecno Pova 7 5G सीरीज 18 हजार रुपये के बजट में आती है.
Tecno Pova 7 5G सीरीज 18 हजार रुपये के बजट में आती है.

चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Tecno ने भारतीय बाजार में दो नए फोन्स को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Tecno Pova 7 5G और Tecno Pova 7 Pro 5G को लॉन्च किया है. दोनों ही स्मार्टफोन्स में MediaTek Dimensity 7300 Ultimate प्रोसेसर मिलता है. स्मार्टफोन्स में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W की चार्जिंग सपोर्ट करती है.

इन फोन्स मे आपको डेल्टा लाइट इंटरफेस मिलता है. इसमें AI फीचर्स भी दिए गए हैं. अगर आपका बजट कम है, तो आप इन फोन्स पर विचार कर सकते हैं. हालांकि, इस बजट में आपको कई दूसरे फोन्स भी मिल जाएंगे. आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स की कीमत और दूसरे फीचर्स. 

कितनी है कीमत? 

Tecno Pova 7 5G की कीमत 12,999 रुपये से शुरू होती है, जो 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है. स्मार्टफोन गीक ब्लैक, मैजिक सिल्वर और ओएसिस ग्रीन में आता है. कंपनी का कहना है कि ये प्राइस सीमित समय के लिए है, जो बाद में बदल जाएंगे. 

यह भी पढ़ें: Tecno ने लॉन्च किया 108MP कैमरे वाला 5G फोन, कंपटीशन के मुकाबले बेहद फीका है ये फोन

Advertisement

वहीं Tecno Pova 7 Pro 5G की कीमत 16,999 रुपये और 17,999 रुपये है. ये कीमत फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है. इसमें डायनैमिक ग्रे, गीक ब्लैक और नियॉन सियान कलर का ऑप्शन मिलता है. दोनों फोन्स 10 जुलाई से Flipkart पर उपलब्ध होंगे. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Tecno Pova 7 Pro 5G में 6.78-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. वहीं Pova 7 5G में 6.78-inch का Full HD+ IPS डिस्प्ले मिलता है. दोनों ही फोन्स में MediaTek Dimensity 7300 Ultimate प्रोसेसर मिलेगा. स्मार्टफोन्स Android 15 पर बेस्ड HiOS 15 पर काम करते हैं.

यह भी पढ़ें: Tecno Phantom V Flip 5G: कैसा है 'दुनिया का सबसे सस्ता' Flip स्मार्टफोन? Galaxy Z Flip को मिलेगी टक्कर?

इनमें Ella AI चैटबॉट मिलता है, जो कई भारतीय भाषाओं में काम करता है. Pova 7 5G में 50MP का प्राइमरी सेंसर मिलता है. वहीं प्रो मॉडल में 64MP का प्राइमरी और 8MP का सेकेंडरी लेंस मिलता है. फ्रंट में 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. दोनों ही फोन्स में 6000mAh की बैटरी मिलती है, जो 45W की वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement