scorecardresearch
 

Instagram Down: इंस्टाग्राम में आ रही है समस्या, DM से लेकर रील्स तक में मिल रहा है Error

इंस्टाग्राम पिछले कुछ समय से रूक रूक कर चल रहा है. कई लोगों के लिए इंस्टाग्राम के फीचर्स काम नहीं कर रहे हैं.

Advertisement
X
Photo for representation
Photo for representation
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंस्टाग्राम ग्लोबल आउटेज - कई लोगों को मिल रहा है Error
  • दोपहर 12 बजे के बाद से शुरू हुई इंस्टा में समस्या

अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में समस्या आ रही है तो आप अकेले नहीं हैं. दरअसल दुनिया भर के कई यूजर्स को इंस्टाग्राम यूज करने में दिक्कत आ रही है. इंटरनेट आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट डाउन डिटेक्टर के मुताबिक दोपहर 12.15 से ये समस्या बढ़ी है. 

गौरतलब है कि दिल्ली, मुंबई, बंगलुरू और चेन्नई के ज्यादा यूजर्स को इंस्टाग्राम के कुछ फीचर्स यूज करने में दिक्कत हो रही है. कंपनी ने अभी तक इस इंस्टाग्राम आउटेज पर किसी तरह का स्टेटमेंट जारी नहीं किया है. 

कई यूजर्स को इंस्टाग्राम में मैसेज भेजने में भी दिक्कत हो रही है. कुछ यूजर्स इंस्टाग्राम को वेबसाइट से ऐक्सेस नहीं कर पा रहे हैं. कुछ यूजर्स शिकायत कर रहे हैं कि उनका फोटो फीड काम नहीं कर रहा है. 

Source: Downdetector

हालांकि मोबाइल ऐप ओपन हो रहा है और ज्यादातर फीचर्स काम भी कर रहे हैं. प्रोफाइल शो होने में भी कभी कभी एरर मिल रहा है. डायरेक्ट मैसेज लोड नहीं हो रहे हैं और फीड रिफ्रेश में भी कुछ यूजर्स को समस्या हो रही है. 

डाउनडिटेक्टर के मुताबिक 12.30 पर 3,000 से ज्यादा लोगों ने इंस्टाग्राम आउटेज रिपोर्ट किया है. भारत सहित कई देशों से यहां लोग इंस्टाग्राम आउटेज रिपोर्ट कर रहे हैं.  रील्स की बात करें तो कुछ यूजर्स के लिए इंस्टाग्राम रील्स ओपन करने में भी समस्या आ रही है. 

Advertisement
Advertisement