HP ने अपने नए लैपटॉप्स की रेंज को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने EliteBook, ProBook और OmniBook सीरीज के लैपटॉप्स को गुरुवार को पेश किया है, जो AI फीचर्स के साथ आते हैं. ब्रांड ने EliteBook और ProBook लाइनअप को एंटरप्राइस और रिटेल कस्टमर्स के लिए डिजाइन किया है.
इन दोनों सीरीज में HP EliteBook 8 (G1i, G1a), HP EliteBook 6 (G1q G1a) और HP ProBook 4 G1q मॉडल्स आते हैं. वहीं HP OmniBook फैमिली को क्रिएटर्स और डेली यूज के लिए तैयार किया गया है.
इस सीरीज में चार मॉडल्स- OmniBook Ultra 14, OmniBook 5 16, OmniBook 7 Aero 13 और OmniBook X Flip 14 आते हैं. ये सभी लैपटॉप्स Copilot+ PC हैं, जो Intel Core Ultra 200 V सीरीज, AMD Ryzen AI 300 सीरीज और Qualcomm Snapdragon X सीरीज प्रोसेसर के साथ आते हैं.
यह भी पढ़ें: 20 सेकंड में 20 मूवी होंगी डाउनलोड, लॉन्च हुआ 10G ब्रॉडबैंड नेटवर्क
HP EliteBook 8 G1i की कीमत 1,46,622 रुपये से शुरू होती है. वहीं HP EliteBook 6 G1q की कीमत 87,440 रुपये से शुरू होती है. HP ProBook 4 G1q की बात करें, तो इसकी कीमत 77,200 रुपये से शुरू होती है. इन सभी को आप HP ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं.
वहीं EliteBook 8 G1a और EliteBook 6 G1a की कीमतों का ऐलान नहीं किया गया है. कंपनी का कहना है कि जल्द ही ये वेरिएंट्स ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध होंगे. OmniBook Ultra 14 की बात करें, तो इसकी कीमत 1,86,499 रुपये से शुरू होती है.
यह भी पढ़ें: अब भारत में भी मिलेगा Facebook का ये हाईटेक AI चश्मा, इसमें है कैमरा, स्पीकर और माइक, जल्द होगी लॉन्चिंग
HP OmniBook X Flip 14 की कीमत 1,14,999 रुपये से शुरू होती है. HP Omnibook 7 Aero 13 को आप 87,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद पाएंगे और HP OmniBook 5 16 को कंपनी ने 78,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. ये सभी मॉडल्स बिक्री के लिए HP ऑनलाइन स्टोर और HP World स्टोर पर उपलब्ध होंगे.