scorecardresearch
 

अब कैमरा और स्क्रीन शेयर कर AI से होगी बातचीत... Google Gemini Live का बड़ा अपडेट, इन फोन्स से शुरुआत

Google Gemini Live का बड़ा अपडेट सामने आया है. अब यूजर्स मोबाइल कैमरा और स्क्रीन शेयरिंग करके AI से बातचीत कर सकेंगे और उनके सवाल पूछे सकेंगे. यह कई लोगों के लिए बड़ा ही यूजफुल साबित हो सकता है. इसे आप अपने GK टीजर की तरह अपने सवाल-जवाब पूछ सकेंगे. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Google Gemini Live (Photo: blog.google)
Google Gemini Live (Photo: blog.google)

Google के AI असिस्टेंस Gemini Live को कंपनी ने और एडवांस्ड बना दिया है. कंपनी ने ब्लॉगपोस्ट करके जानकारी दी है कि आज से वह Gemini Live के साथ और लोगों को जोड़ने जा रही हैं, जिसकी शुरुआत Pixel 9 और Samsung Galaxy S25 डिवाइस से हो रही है.

अब Gemini Live के साथ बातचीत करना आसान हो गया है और यह पहले से ज्यादा नेचुरल नजर आएगा. Gemini Live पर यूजर्स 45 अलग-अलग लैंग्वैंज में बातचीत कर सकते हैं, जिसमें हिंदी भाषा भी शामिल है. 

वीडियो शेयर करके बताया, कैसे करें यूज?

Google ने ब्लॉगपोस्ट पर कुछ वीडियो शेयर करके बताया है कि Gemini Live का आप कैसे इस्तेमाल और उससे बातचीत कर सकते हैं. इसके लिए यूजर्स को Gemini एक्टिवेट करने के साथ फोटो में दिखाए गए सबसे ऊपर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. 

पूछ सकेंगे सवाल 

इसके बाद यूजर्स अपनी स्क्रीन पर नजर आने वाले कंटेंट के बारे में सवाल-जवाब कर सकेंगे. इतना नहीं वह किसी पेंटिंग या फोटो में नजर आने वाले शख्स के बारे में भी जान सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: भारत में एक और ब्रांड की होगी वापसी, 7 साल बाद लॉन्च करेगा स्मार्टफोन

Advertisement

सामान ऑर्गनाइज करने में मदद 

ब्लॉग पोस्ट में Google ने बताया है कि कैसे Gemini Live का इस्तेमाल करके यूजर्स अपने घर का सामान ऑर्गनाइज करने में मदद कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने घर में पड़े सामान को Gemini live को दिखाना होगा. 

यूजर्स Gemini Live से उस सामान को ऑर्गनाइज करने का सजेशन मांग सकते हैं. उसके बाद यह आपको घर का सामान ऑर्गनाइज करने में मदद कर सकता है. ब्लॉगपोस्ट में कुल 5 तरीकों के बारे में बताया है, जिनका इस्तेमाल आप अपने काम को कंप्लीट करने में कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: किस ब्रांड का खरीदना चाहिए स्मार्टफोन, जो सालों-साल कर सकेंगे यूज

Gemini App के लिए कंपेटेबिलिटी 

Gemini Live का लेटेस्ट अपडेट चुनिंदा फोन को है, लेकिन Gemini App और बी फीचर्स हैं, जो सभी Android डिवाइस के साथ काम करते हैं. इसके लिए फोन में कुछ कंफिग्रेशन की जरूरत है, जिसमें 2GB Ram या उससे ज्यादा और हैंडसेट Android 10 या उससे ऊपर के वर्जन पर काम करता हो. 

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement