scorecardresearch
 

Free Fire MAX redeem code Today (16 April): गेम में फ्री मिलेंगे ग्लू वॉल और वाउचर, ट्राई करें ये लेटेस्ट कोड्स

Free Fire MAX redeem code Today: भारत में फ्री फायर भले ही बैन हो गया हो, लेकिन आप अभी भी Free Fire MAX खेल सकते हैं. इस प्लेटफॉर्म पर आप रिडीम कोड की मदद से कई आइटम फ्री में हासिल सकते हैं. आइए जानते हैं फ्री फायर रिडीम कोड की डिटेल्स.

Advertisement
X
Free Fire MAX redeem code
Free Fire MAX redeem code
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Free Fire Max में इन-गेम आइटम के लिए चाहिए होता है डायमंड
  • Redeem Code की मदद से फ्री में मिल सकती हैं कई चीजें
  • Free Fire में फ्री मिलेगी ग्लू वॉल और वाउचर

Free Fire MAX redeem code Today: फ्री फायर मैक्स (Free Fire Max) में प्लेयर्स को कई सारे इन-गेम आइटम्स मिलते हैं. ग्लू वॉल से लेकर डायमंड और गन स्किन तक कई ऐसे इन-गेम आइटम हैं, जो गेमर्स को अलग अपीयरेंस के साथ-साथ कई तरह के एडवांटेज भी देते हैं. गेम में दुश्मनों को मार गिराने के लिए इन आइटम्स की जरूरत पड़ती है.

हालांकि, इन्हें खरीदने के लिए फ्री फायर डायमंड चाहिए होता है. चूंकि, डायमंड गेम की प्रीमियम करेंसी है, इसलिए इसे असली पैसे से खरीदा जाता है. क्योंकि सभी प्लेयर्स गेम में पैसा नहीं खर्च कर सकते हैं, इसलिए वह डायमंड और दूसरे आइटम्स को हासिल करने के लिए नए-नए तरीके खोजते रहते हैं.

ऐसे में Free Fire Redeem Code सबसे आसान और भरोसेमंद तरीकों में से एक है. हालांकि, रिडीम कोड रीजन और टाइम स्पेसिफिक होता है. यानी अलग-अलग रीजन के लिए अलग-अलग रिडीम कोड जारी किए जाते हैं. इसके अलावा एक निश्चित टाइम के बाद यह कोड्स एक्सपायर भी हो जाते हैं. 

Free Fire MAX redeem code for 16 April 

Gloo wall

  • FFACIDCAWJBZ
  • FFAC2YXE6RF2

Vouchers

  • TFF9VNU6UD9J
  • 22NSM7UGSZM7
  • RRQ3SSJTN9UK
  • PACJJTUA29UU
  • TJ57OSSDN5AP
  • FFICDCTSL5FT
  • FFPLUED93XRT
  • MM5ODFFDCEEW
  • FFBCLQ6S7W25
  • R9UVPEYJOXZX

दूसरे आइटम

  • J3ZKQ57Z2P2P
  • GCNVA2PDRGRZ
  • FF10GCGXRNHY
  • X99TK56XDJ4X
  • 8F3QZKNTLWBZ
  • FF7MUY4ME6SC
  • SARG886AV5GR
  • B6IYCTNH4PV3
  • Y6ACLK7KUD1N
  • YXY3EGTLHGJX

Free Fire Redeem Code के रिडिम्प्शन का ये है तरीका 

फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड को आप आसानी से रिडीम कर सकते हैं. इस पूरे प्रॉसेस में एक मिनट से भी कम टाइम लगता है. आइए जानते हैं आप किस तरह से Free Fire MAX कोड को रिडीम कर सकते हैं. 

Advertisement

सबसे पहले आपको फ्री फायर रिवॉर्ड रिडिम्प्शन की ऑफिशियल वेबसाइट https://reward.ff.garena.com/en पर जाना होगा. 

यहां आपको लॉगइन करना होगा. आप गूगल, फेसबुक, ट्विटर और ऐपल आईडी समेत दूसरे तरीकों से भी लॉगइन कर सकते हैं. ध्यान रहे कि अगर आप गेस्ट अकाउंट के जरिए गेम खेलते हैं तो आप रिवॉर्ड हासिल नहीं कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने अकाउंट को लिंक करना होगा. 

लॉगइन प्रॉसेस पूरा होने के बाद यूजर्स को Free Fire रिवॉर्ड रिडिम्प्शन के वेबपेज पर Redeem Code सेक्शन में ऊपर दिए गए कोड को पेस्ट करना होगा और फिर कन्फर्म बटन पर क्लिक करना होगा. 

अगर आपका कोड रिडीम होता है, तो आपके सामने एक डायलॉग बॉक्स ओपन होगा. इसमें आपको मिले रिवॉर्ड का नाम लिखा होगा. रिवॉर्ड अगले 24 घंटे में यूजर्स के अकाउंट में क्रेडिट हो जाता है. हालांकि, अगर आपको एरर का मैसेज नजर आ रहा है, तो इसकी वजह रीजन या कोड एक्सपायर होना हो सकती है.

Advertisement
Advertisement