scorecardresearch
 

Dyson ने भारत में लॉन्च किया अपना नया कॉर्ड-फ्री Vacuum Cleaner, खासियत जानकर दंग रह जाएंगे आप

Dyson V15 Detect Cord-Free Vacuum Cleaner देश में लॉन्च हो गया है. इसे कई फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है. इस वैक्यूम क्लीनर में Piezo और दूसरे कई सेंसर्स दिए गए हैं. Dyson V15 Detect Cord-Free वैक्यूम क्लीनर में लेजर डस्ट डिटेक्शन फीचर भी दिया गया है. यहां जानिए इसकी दूसरी डिटेल्स और कीमत.

Advertisement
X
Dyson V15 Detect Cord-Free
Dyson V15 Detect Cord-Free
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इसमें दिया गया है लेजर डस्ट डिटेक्शन फीचर
  • इस डिवाइस में Piezo Sensor भी दिया गया है

Dyson ने अपना नया Vacuum Cleaner भारत में लॉन्च कर दिया है. इसका नाम कंपनी ने Dyson V15 Detect Cord-Free रखा है. कंपनी का दावा है कि इस वैक्यूम क्लीनर से उस जगह की भी सफाई की जा सकती है जहां पर पहुंचना मुश्किल है. 

कंपनी ने ये भी कहा है कि इससे 10 माइक्रोन तक के छोटे डस्ट पार्टिकल को भी खोजकर साफ किया जा सकता है. इस वैक्यूम क्लीनर में लेजर डस्ट डिटेक्शन, Piezo सेंसर, और दूसरे फीचर्स दिए गए हैं. यहां पर आपको इसकी पूरी डिटेल्स बता रहे हैं. 

Dyson V15 Detect Cord-Free के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Dyson V15 Detect Cord-Free वैक्यूम क्लीनर में लेजर डस्ट डिटेक्शन फीचर दिया गया है. इससे उन डस्ट पार्टिकल को भी डिटेक्ट किया जा सकता है जो ऐसे बच जाते हैं. इसके लिए वैक्यूम क्लीनर में ग्रीन लेज डायोड Slim Fluffy क्लीनर हेड में दिया गया है. इसे 1.5-डिग्री एंगल पर प्लेस किया गया है. 

Dyson V15 Detect Cord-Free में दिए गए Piezo Sensor से लोग डस्ट डिटेक्टेड को ट्रैक कर सकते हैं और इसकी जानकारी ले सकते हैं कि कितने डस्ट रिमूव किए गए. इसके अलावा डस्ट पार्टिकल के साइज को भी LCD स्क्रीन पर देखा जा सकता है. 

Advertisement

Dyson V15 में फाइव स्टेज फिल्टरेशन सिस्टम दिया गया है. इससे 99.99% पार्टिकल को कैप्चर किया जा सकता है. इसमें 0.3 माइक्रोन तक के छोटे पार्टिकल भी साफ हो जाते हैं. Dyson V15 Detect में डायनेमिक लोड सेंसिंग टेक्नोलॉजी भी दी गई है. इसका मतलब ये अपे आपको फ्लोर टाइप के हिसाब से एडॉप्ट कर लेता है. 

इसमें वॉल डॉक सपोर्ट, नो टचिंग बिन इम्पिटिंग, एक क्लिक इन बैटरी, 3 पावर मोड्स, 240AW संक्शन पावर और दूसरे फीचर्स दिए गए हैं. 

कीमत और उपलब्धता

Dyson V15 Detect Cord-Free वैक्यूम क्लीनर की कीमत भारत में 62,900 रुपये रखी गई है. इसे खरीदने के लिए भी उपलब्ध करवा दिया गया है. इसे Dyson की वेबसाइट या देशभर के Dyson डेमो स्टोर्स से खरीदा जा सकता है. 

 

Advertisement
Advertisement